सोशल मीडिया पर एक प्रैंक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी घबरा जाएंगे. इस प्रैंक में डायनासॉर दिख रहा है. जैसे ही लोगों के सामने डायनासॉर के कॉस्ट्यूम में शख्स पहुंचता है तो लोग घबराकर भागने लगते हैं. ये प्रैंक मशहूर प्रैंक्स्टर गोब्रान बहोऊ ने किया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. जब लोग एक छोटे टायरानोसोरस रेक्स (Tyrannosaurus Rex) को देखते हैं तो देखिए उनका रिएक्शन कैसा रहता है. बता दें, टायरानोसोरस रेक्स डायनासॉर की एक प्रजाति हैं.
देखें VIDEO:
I've been laughing for 10 mins straight pic.twitter.com/YWLypWrlLe
— Naj (@Zencsss) November 19, 2019
वीडियो में देखा जा सकता है कि गोब्रान बहोऊ भागकर पैनिक क्रिएट करते हैं. आस-पास के लोग उसे देखने लगते हैं. जैसे ही लोग आगे बढ़ते हैं तो सामने से एक डायनासॉर आता दिख जाता है. देखते ही वो भागना शुरू कर देते हैं. कुछ लोग उल्टे पांव भाग निकले तो कुछ घबराकर वहीं गिर गए.
AUS vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी हुआ आउट तो मचा बवाल, फैन्स बोले- 'Cheater है अंपायर...' देखें Video
इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. बाद में ट्विटर पर शेयर होने के बाद वीडियो वायरल हो गया. ट्विटर पर इसके 20 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Ranu Mondal का इस तरह हुआ था मेकअप, आर्टिस्ट ने Video जारी कर बताई सच्चाई
It's a real good one.
— Ed Glavin (@EdGlavin) November 20, 2019
I would have been pissed if that was my food
— Leena (@LeenaSaveOurNHS) November 20, 2019
Did he make a final attempt to remove his umbrella like a sword before lying down to accept his fate? ????
— Brendan I (@truthiness2010) November 20, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं