TikTok Top 10: आज टिकटॉक टॉप 10 में आपके लिए काफी मज़ेदार वीडियो (Viral Video) को लिया गया है. TikTok में आज आप देखेंगे साड़ी पहनकर मैदान में मॉडल की तरह कैटवॉक करते लड़कों का ग्रुप. रोड साइड टपरी पर बन रही लज़ीज वेज मैगी, जिसे देख मुंह में पानी आ जाए. डॉग के लिए एक लड़के का लाड़, जो आपको याद दिलाएगा कि जावनरों का प्यार. पूरी की पूरी क्रिकेट टीम (Cricket Team) मैदान में एक साथ बल्ला चलाते हुए. पुरानी साड़ी को फेंकने के बजाय शानदार पटियाला सूट बनाते हुए. दो छोटे बच्चों का क्यूट वीडियो और सबसे ज्यादा वायरल बिल्ली का हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए वीडियो. तो देखिए आज का टिकटॉक टॉप 10 वीडियो (TikTok Top 10 Video) और कीजिए एंजॉय.
1. यंग इंडियन टीम (Indian Team) मैच की एक साथ प्रैक्टिस करते हुए. इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
2. आपने कभी साड़ी में से पटियाला सूट बनवाया है? अगर नहीं तो ज़रा इस वीडियो को देखिए और अपनी पुरानी साड़ी से ऐसा शानदार सूट बनवाइए.
3. एक छोटी बच्ची अपने पापा को बोलते हुए कि वो कंजूस है, नेचर भी खड़ूस है और उसे लहंगा नहीं दिलाते. इस वीडियो को 1 लाख बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
4. सड़क के किनारे बनी दुकानों पर अगर खाई है मैगी, तो ये वीडियो आपकी याद कर देगा ताज़ा.
5. टिकटॉक पर आपको इससे प्यारा वीडियो नहीं मिलेगा. बच्चा इनते प्यार से मैगी खाने की जिद करता है, कि देख आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी.
6. ये वीडियो टिकटॉप पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लड़के किसी कॉम्पिटिशन में भाग लेते हुए साड़ी पहन रहे हैं.
7. ये कॉम्पिटिशन सिर्फ साड़ी पहनने तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इन लड़कों ने बकायदा कैट वॉक भी किया. देखिए ये वीडियो...
8. एक लड़का अपने कुत्ते के साथ बिस्किट ढूंढने का गेम खेलता है, और उसका पालतू कुत्ता सूंघकर बिस्किट ढूंढ निकालता है. इस वीडियो 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
9. क्या आपने कभी बिल्ली को हेडफोन लगाकर गाने सुनते हुए देखा है? नहीं, तो ये देखिए 20 लाख बार देखा जा चुका वायरल वीडियो (Viral Video)...
10. पति अपनी पत्नी को फूल देते हुए टीचर्स डे (Teachers Day) विश करता हुआ. पत्नी वजह पूछती है हुए कि मुझे टीचर्स डे क्यों विश किया? तो पति बताता है ये मज़दार वजह...और वो उसी के मुंह पर फेंक देती है फूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं