विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2019

TikTok Top 5: टूथपेस्ट के साथ किया ऐसा एक्सपेरिंट, टिकटॉक पर 90 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये Video

TikTok Video: आज टिकटॉक टॉप 5 वीडियो में देखिए दुनिया का सबसे बड़ा टूथपेस्ट एक्सपेरिमेंट. जी हां, इस एक्सपेरिंट में काफी सारे साइंटिस्ट मिलकर एक बड़े से जार में ढेर सारा टूथपेस्ट डालते हैं और उसे किसी कैमिकल में मिला देते हैं.

TikTok Top 5: टूथपेस्ट के साथ किया ऐसा एक्सपेरिंट, टिकटॉक पर 90 लाख से ज्यादा बार देखा गया ये Video
नई दिल्ली:

TikTok Video: आज टिकटॉक टॉप 5 वीडियो में देखिए दुनिया का सबसे बड़ा टूथपेस्ट एक्सपेरिमेंट. जी हां, इस एक्सपेरिंट में काफी सारे साइंटिस्ट मिलकर एक बड़े से जार में ढेर सारा टूथपेस्ट डालते हैं और उसे किसी कैमिकल में मिला देते हैं. उसके बाद जो होता है वो देखने लायक है. इस वीडियो को 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के अलावा टिकटॉक टॉप 5 में देखिए संतरे की डिलिवरी, घर की छत पर बनाया हुआ खूबसूरत गार्डन, चिड़िया को बड़े ही प्यार से बिस्किट खिलाता ये शख्स और 'बाला' पर डांस करता एक शख्स.

1. दुनिया का सबसे बड़ा टूथपेस्ट एक्सपेरिमेंट

2. घर का गार्डन हो तो ऐसा हो.

3. संतरे की डिलिवरी

4. चिड़ियां को बिस्किट खिलाता ये शख्स 

5. बाला गाले पर डांस करता ये शख्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com