विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2019

TikTok पर आया चैलेंज, लड़कियां होठों को चिपका रही हैं गोंद से... देखें VIDEO

वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक वायरल वीडियो का हब बन चुका है. टिकटॉक पर कई चैलेंज ट्रेंड करते हैं. अभी अजीबोगरीब चैलेंज चल रहा है. जिसका नाम सुपर ग्लू लिप चैलेंज है.

TikTok पर आया चैलेंज, लड़कियां होठों को चिपका रही हैं गोंद से... देखें VIDEO
TikTok पर आया चैलेंज, लड़कियां होठों को चिपका रही हैं गोंद से.

वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक वायरल वीडियो का हब बन चुका है. टिकटॉक पर कई चैलेंज ट्रेंड करते हैं. अभी अजीबोगरीब चैलेंज चल रहा है. जिसका नाम सुपर ग्लू लिप चैलेंज है. लड़कियां वीडियो बनाकर इस चैलेंज को पूरा कर रही हैं.  इस वीडियो में लड़कियां होठों को खूबसूरत दिखाने के चक्कर में गोंद का इस्तेमाल कर रही हैं. सोशलाइट किम कार्दशियन और हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जॉली के होठों को खूब पसंद किया जाता है, क्योंकि उनके लिप्स थोड़े ऊपर उठे हुए हैं.

स्मृति ईरानी ने पान की दुकान से खरीदा चिप्स का पैकेट, बोलीं- 'पॉलीथिन का प्रयोग नहीं...' देखें VIDEO

ठीक वैसे ही दिखने के लिए लड़कियां होठों के ऊपर गोंद लगाकर चिपका रही हैं. जिससे होठ उभरे हुए दिखते हैं. चैलेंज में लड़कियां सबसे पहले होठों के ऊपर गोंद लगाती हैं और होठ को ऊपर की तरफ चिपका लेती हैं. जिसके बाद होठों पर लिप्सटिक लगा लेती हैं. इससे उनके होठ ऊपर की तरह उठ जाते हैं. 

दो शादी करने के बाद तीसरी करने जा रहा था पति, पत्नियों ने चप्पलों से पीटा, देखें VIDEO

शफीक नाम के ट्विटर यूजर ने इस टिकटॉक वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'कल्पना कीजिए कि आप किसी से बात कर रहे हैं और आपके होंठ गलती से नीचे हो जाएं.' उनके इस ट्वीट के 7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 68 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. 

Apple iPhone 11: तीन कैमरे वाले फोन का उड़ा मजाक, Jokes-Memes की आई बाढ़

वहीं जानकारों की मानें तो ये चैलेंज काफी खतरनाक साबित हो सकता है. अगर गोंद को ज्यादा लगा लिया जाए, तो होठ में जख्म हो सकता है. यहां तक कि स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है. 

शशि थरूर ने लिखा ट्विटर पर अंग्रेजी का खतरनाक शब्द, कंफ्यूज हो गए लोग, बोले- 'कहना क्या चाहते हैं...'

इन चीजों का रखें ध्यान: 
1. गर्म पानी से लिप्स को धोएं.
2. ध्यान रखें, अगर गोंद निकल जाता है तो उसको जुबान के संपर्क में न आने दें.
3. यदि आपके होंठ हिल नहीं पा रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. खुद से किसी भी प्रकार का इलाज न करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com