विज्ञापन

जंगल से भागता आया टाइगर, गार्ड पर किया अटैक और घसीटते हुए लेकर भागा! पूर्व IFS ने बताई Video की बड़ी सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टाइगर अटैक वीडियो असली नहीं बल्कि AI जनरेटेड निकला. पूर्व वन अधिकारी सुशांता नंदा ने बताया कि बाघ इंसानों का इस तरह शिकार नहीं करते.

जंगल से भागता आया टाइगर, गार्ड पर किया अटैक और घसीटते हुए लेकर भागा! पूर्व IFS ने बताई Video की बड़ी सच्चाई
जंगल से भागते टाइगर ने गार्ड पर किया हमला?

Tiger Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हुआ, जिसमें एक टाइगर अचानक जंगल से भागता हुआ आता है और गेस्ट हाउस के बाहर बैठे एक गार्ड पर हमला कर देता है. वीडियो को CCTV फुटेज बताया गया और देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. लेकिन क्या ये वीडियो सच में असली था?

वायरल हुआ ‘ब्राह्मपुरी फॉरेस्ट गेस्ट हाउस' वीडियो

यह वीडियो एक्स पर @Himmu86407253 नाम के यूजर ने शेयर किया, जिसमें लिखा था- “ब्राह्मपुरी फॉरेस्ट गेस्ट हाउस की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग (चंद्रपुर डिस्ट्रिक्ट)”. कुछ ही घंटों में इस पोस्ट को 90 हजार से ज्यादा व्यूज़ और सैकड़ों लाइक्स मिल गए. लोगों ने इसे देखकर हैरानी जताई और डर भी.

देखें Video:

IFS सुशांता नंदा ने किया खुलासा

जब यह वीडियो वायरल हुआ तो पूर्व वन अधिकारी IFS सुशांता नंदा ने तुरंत इसका सच सामने लाया. उन्होंने अपने X अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- “यह वीडियो AI जनरेटेड है. बाघ आदमखोर नहीं होते. वे इंसानों को इस तरह भोजन के लिए नहीं मारते. राजा का सम्मान करें और ऐसे फेक वीडियो पर भरोसा न करें.” उनकी इस टिप्पणी ने पूरे मामले की सच्चाई उजागर कर दी और लोगों को एहसास हुआ कि यह एक एडिटेड या AI से बना नकली वीडियो था.

यूजर्स ने भी पकड़ी फेक वीडियो की पोल

वीडियो को गौर से देखने पर यूजर्स ने उसमें कई खामियां ढूंढीं. एक यूजर ने लिखा- “60 किलो के इंसान को टाइगर घसीट रहा है, फिर भी एक पत्ता तक नहीं हिला.” दूसरे ने कहा- “AI की वजह से ऐसे फेक कंटेंट बनाना आसान हो गया है, लेकिन इससे वन्यजीवों की गलत छवि बनती है.” कई लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे वीडियो न केवल अफवाह फैलाते हैं बल्कि लोगों में बाघों के प्रति डर और नफरत भी बढ़ाते हैं.

हर वायरल वीडियो पर यकीन नहीं

IFS अधिकारी और यूजर्स दोनों की बातों से यह साफ हो जाता है कि मॉर्डन टेक्नोलॉजी के युग में हर वीडियो पर यकीन करना सही नहीं है. AI और एडिटिंग टूल्स की मदद से ऐसे रियलिस्टिक वीडियो बनाए जा सकते हैं, जो पहली नजर में असली लगते हैं. इसलिए, किसी भी कंटेंट को शेयर करने से पहले उसका फैक्ट-चेक करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 6 साल में खत्म किया 53 लाख का होम लोन! दिल्ली के इंजीनियर ने बताईं ये 6 खास टिप्स, आपको भी होगा फायदा

दुनिया की सबसे घिनौनी शराब! थूक से बनाई जाती है ये अजीब ड्रिंक, स्वाद ऐसा कि चटकारे लेकर पीतें हैं लोग

दिल्ली का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां प्लेटफॉर्म पर ही बसी है 'बस्ती', दो-दो मंजिला घर बनाकर रह रहे लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com