
प्रतीकात्मक तस्वीर
लॉस एंजेलिस:
जरूरत की हर चीज जैसे पेन, कंघी, बैग, हेयरबैंड आदि में छोटा वीडियो कैमरे जोड़ने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। सीएटल की कंपनी ने अब एक ऐसा टूथब्रश लॉन्च किया है, जिसमें एक बेहद छोटा वीडियो कैमरा है, जो ब्रश करने के दौरान मुंह के अंदर देखने की सुविधा देता है।
अमेरिकी डेंटिस्ट ने बनाया कैमरा लगा टूथ ब्रश
वीडियो कैमरे से लैस 'प्रोफिक्स' नामक यह टूथ ब्रश विल्मेट अमेरिका के दंत चिकित्सक क्रैग कोहलर ने बनाया है। यह ब्रश गुरुवार से 299 अमेरिकी डॉलर के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। यह 2017 में बाजार में 399 डॉलर में बेचा जाएगा। यह टूथब्रश स्मार्टफोन को वीडियो भेजने के लिए वाई-फाई व ब्लूटुथ तकनीक का उपयोग करता है, ताकि उपयोगकर्ता मुंह की अंदर की साफ-सफाई का पता लगा सके।
देख सकेंगे मुंह के अंदर का हाल
मीडिया रिपोर्टों में क्रैग के हवाले से कहा गया, 'आप इसको लाइव देख सकते हैं। आप अलग-अलग दाग-धब्बों की फोटो खींच सकते हैं और उनकी एक अल्बम बना सकते हैं। आप देख सकते हैं कि मसूढ़ों के ऊतक रंग बदल रहे हैं या नहीं या उस फिलिंग को देख सकते हैं, जिसे लेकर आपके जहन में सवाल हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
अमेरिकी डेंटिस्ट ने बनाया कैमरा लगा टूथ ब्रश
वीडियो कैमरे से लैस 'प्रोफिक्स' नामक यह टूथ ब्रश विल्मेट अमेरिका के दंत चिकित्सक क्रैग कोहलर ने बनाया है। यह ब्रश गुरुवार से 299 अमेरिकी डॉलर के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। यह 2017 में बाजार में 399 डॉलर में बेचा जाएगा। यह टूथब्रश स्मार्टफोन को वीडियो भेजने के लिए वाई-फाई व ब्लूटुथ तकनीक का उपयोग करता है, ताकि उपयोगकर्ता मुंह की अंदर की साफ-सफाई का पता लगा सके।
देख सकेंगे मुंह के अंदर का हाल
मीडिया रिपोर्टों में क्रैग के हवाले से कहा गया, 'आप इसको लाइव देख सकते हैं। आप अलग-अलग दाग-धब्बों की फोटो खींच सकते हैं और उनकी एक अल्बम बना सकते हैं। आप देख सकते हैं कि मसूढ़ों के ऊतक रंग बदल रहे हैं या नहीं या उस फिलिंग को देख सकते हैं, जिसे लेकर आपके जहन में सवाल हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं