आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले के जामी एलामा मंदिर से चोरी किए गए 9 ग्राम चांदी के साथ भागते समय एक चोर दीवार के छेद में फंस गया. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
आरोपी के खिलाफ श्रीकाकुलम जिले के कांचीली थाना क्षेत्र में लूट का मामला दर्ज किया गया है.
"पापा राव के रूप में पहचाने गए एक चोर ने श्रीकाकुलम जिले के जामी एलामा मंदिर से 9 ग्राम चांदी चुरा ली. उसने मंदिर परिसर की दीवार में एक छेद बनाया और मंदिर के अंदर प्रवेश किया. वह वापस जाते समय छेद में फंस गया. कांची पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक चिरंजीवी ने कहा, चोर रंगे हाथों पकड़ा गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है.
मंदिर के मालिक येल्लामा ने कहा, कि चोर को देवी की नाक की नथ और अन्य चांदी के गहने छेद से बाहर फेंकते हुए देखा गया था.
मंदिर के मालिक ने कहा, "इस तरह की घटनाएं पहले कभी नहीं हुईं. चोर एक छेद से घुसा. वह अंदर आया लेकिन बाहर नहीं जा सका, उसे देवी की नाक की नथ और अन्य चांदी के गहने बाहर फेंकते देखा गया."
ये भी पढ़ें-
दसवीं के एग्जाम में स्टूडेंट ने Answer Sheet पर लिख डाला- पुष्पा राज...अपुन लिखेगा नहीं...!
BJP की 42 वर्षों की कहानी, क्या आप जानते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं