विज्ञापन
This Article is From May 15, 2023

लोगों को 'जॉम्बी' जैसा बना रहा है ये ड्रग, डोज लेने के बाद सड़ा दे रहा है स्किन, इंसानों के लिए ख़तरनाक है

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जायलाजीन का इस्तेमाल जानवरों (गाय और घोड़े) को शांत करने के लिए किया जाता है. मगर इसका इस्तेमाल अब इंसान भी करने लगे हैं. नतीजा ये है कि इंसान बेसुध रहते हैं, उन्हें नींद बहुत ज़्यादा आती है. साथ ही साथ इंसानी त्वचा सड़ने लगती हैं.

लोगों को 'जॉम्बी' जैसा बना रहा है ये ड्रग, डोज लेने के बाद सड़ा दे रहा है स्किन, इंसानों के लिए ख़तरनाक है
यह एक ख़तरनाक ड्रग है.

अमेरिका में ड्रग्स (Drugs in USA Streets) एक बहुत बड़ी समस्या है. ड्रग्स का असर युवाओं पर बहुत ही ज़्यादा असर छोड़ रहा है. जॉम्बी ड्रग्स से इंसानों के लिए बहुत ही ज़्यादा ख़तरनाक है. इसके सेवन मात्र से ही इंसान की त्वचा (flesh-eating "zombie drug") सड़ने लगती है. इसके ओवरडोज़ के कारण लोगों को और भी कई समस्याएं हो रही हैं. अमेरिका के लॉस एंजिलेस के अधिकारियों ने एक मुहिम छेड़ रखी है, ताकि लोगों को इसके व्यसन से बचाया जा सके. 

जानकारी के मुताबिक, यह दवा एक जायलाजाइन (xylazine) नाम का पदार्थ है जिसे ट्रैन्क (tranq) भी कहा जाता है. इस ड्रग्स के कारण अमेरिका के कई शहर में तबाही जैसा मंजर देखने को मिल रहा है. अमेरिकी सरकार काफी चिंतित है. इसके ओवरडोज़ से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.  टाइम मैग्जीन के अनुसार, जायलाजाइन देश के हर शहर में पहुंच चुका है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जायलाजीन का इस्तेमाल जानवरों (गाय और घोड़े) को शांत करने के लिए किया जाता है. मगर इसका इस्तेमाल अब इंसान भी करने लगे हैं. नतीजा ये है कि इंसान बेसुध रहते हैं, उन्हें नींद बहुत ज़्यादा आती है. साथ ही साथ इंसानी त्वचा सड़ने लगती हैं. इस ड्रग्स से निजात पाने के लिए  Drug Enforcement Administration एक पायलट प्रोजेक्ट बना रहा है ताकि लोगों को इसके बारे में जागरुक किया जा सके और उन्हें सेवन करने से रोका जा सके.

US Drug Enforcement Administration के अधिकारी निकोल निशिदा (Nicole Nishida) ने बताया कि जायलाजीन काफी ज्यादा प्रचलन में है. यह आमलोगों तक पहुंच चुका है. इसमें कई हानिकारक तत्व हैं. यह एक गंभीर और खतरनाक ड्रग है, जिसके सेवन मात्र से ही कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.

इस वीडियो को भी देखें- Alia Bhatt, Shilpa Shetty और Malaika Arora ने मुंबई से बाहर के लिए ली फ्लाइट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com