विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

अस्पताल में अपने बीमार बच्चे के पालने के नीचे क्यों सोया है ये पिता, पढ़ें पूरी खबर

अस्पताल में अपने बीमार बच्चे के पालने के नीचे क्यों सोया है ये पिता, पढ़ें पूरी खबर
माता-पिता अपने बच्चों के लिए क्या कुछ नहीं करते, लेकिन उनमें से जब कुछ खास चीजें कैमरे में कैद होकर सामने आती हैं तो वह सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर देती हैं।

पेंसिलवेनिया की महिला एमी पाल्मर ने अपने पति आंद्रे की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। तस्वीर में उनका पति आंद्रे तीन शिफ्ट में नौकरी करने के बाद अस्पताल में अपने बच्चे एजे के पालने के नीचे सोया हुआ है। यह तस्वीर 5 जुलाई को फेसबुक पर पोस्ट की गई है और तभी से वायरल हो रही है। अब तक तस्वीर को 9 हजार लाइक और 1000 से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

एमी पाल्मर ने अपने फेसबुक वॉल पर यह फोटो अपलोड करते हुए लिखा, 'यह तस्वीर एक कठोर परिश्रमी व्यक्ति की है, जो अपने परिवार के लिए समर्पित है।' उन्होंने आगे लिखा, 'फादर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जाता है आंद्रे पाल्मर को।' ऐसी तस्वीरें खुद हजारों शब्दों की कहानी बयान करती हैं।

तस्वीर जो कहानी बयान कर रही है वह इस प्रकार है कि काम के बोझ तले दबा व्यक्ति चाहता है कि वो अपने बच्चे के करीब ही रहे, फिर चाहे इसके लिए उसे फर्श पर ही क्यों न सोना पड़े। एमी पाल्मर ने कमेंट में साफ किया है, तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बेहद छोटा सा कमरा है। इस कमरे में एक पालना और बमुश्किल एक चेयर-कम-बेड ही आ सकता है।

बहुत से लोगों को यह तस्वीर प्रेरणादायी लगी है। इस, तस्वीर को देखकर कई लोगों ने अपने कमेंट किए हैं। एसमें एक पिता का अपने बच्चे के अपार प्रेम झलकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक वॉल, अवॉर्ड, आंद्रे पाल्मर, पेंसिलवेनिया, Viral Pic, Sleeping Under Sick Child's Bed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com