विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

पति को पत्नी पर था शक, जांचने के लिए शख्स को ऐसा मैसेज किया, जिसे पढ़कर आपके उड़ जाएंगे होश

ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे एक पति अनजान शख्स को मैसेज करता है. अपनी पत्नी के मोबाइल से पहले मैसेज करता है कि ध्यान रखना पति को संदेह है. रिप्लाई में शख्स लिखता है- क्या संदेह है? क्या मैं तुम्हे जानता हूं? फिर रिप्लाई आता है- मुझे माफ करना पति मेरा मोबाइल चला रहा था. तब शख्स रिप्लाई करता है.

पति को पत्नी पर था शक, जांचने के लिए शख्स को ऐसा मैसेज किया, जिसे पढ़कर आपके उड़ जाएंगे होश

शादी होने के बाद भी कई लोग दूसरों के साथ रिलेशनशिप रखते हैं. कुछ लोग इसे राज़ रहने देते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो खुले तौर पर स्वीकार भी करते हैं. हालांकि, जो लोग रिलेशनशिप को राज़ रखते हैं, उन्हें कई विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि एक पति किसी शख्स को मैसेज करता है ताकि पता लगा सके कि उसका, उसकी पत्नी के साथ कोई रिलेशनशिप है तो नहीं. यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

देखें ट्वीट

Latest and Breaking News on NDTV

ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे एक पति अनजान शख्स को मैसेज करता है. अपनी पत्नी के मोबाइल से पहले मैसेज करता है कि ध्यान रखना पति को संदेह है. रिप्लाई में शख्स लिखता है- क्या संदेह है? क्या मैं तुम्हे जानता हूं? फिर रिप्लाई आता है- मुझे माफ करना पति मेरा मोबाइल चला रहा था. तब शख्स रिप्लाई करता है मैंने कहा न, क्या मैं तुम्हे जानता हूं. पति का जवाब आता है- मैं तुम्हे चेक कर रहा था. संदेह वाली लिस्ट से तुम बाहर हो चुके हो अब.

इस चटपटे चैट को पढ़ने के बाद सभी यूज़र्स अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. इसे GemsOfReplies नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 8 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ऐसा भी कोई कर सकता है क्या. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही चालाक पति है भाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com