इंसान ही नहीं जानवर भी अपनी भावनाएं जाहिर करना जानते हैं. जानवरों को गुस्सा करते और एक दूसरे से झगड़ते तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को खुशी के मारे उछलते हुए देखा है. खुशी के मारे झूमते और दमभर उछलते हुए एक घोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे अपने खोया हुआ पैर मिल जाता है. अपने पैर खो चुका ये घोड़ा मालिक की मदद से फिर से अपने चारों पैरों पर खड़ा हो पाता है और फिर तो जैसे इसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता.
खुशी से झूमने लगा घोड़ा
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने पैर खो चुका घोड़ा अपने तीन पैरों पर खड़ा है. घोड़े का मालिक उसे कृत्रिम पैर लगाता है. वह पहले घोड़े को मोजा पहनाता है फिर कृत्रिम पैर लगाता है. जैसे ही घोड़े को ये पैर लगते हैं, वह चलने के लिए बेताब हो जाता है. पहले तो वह लगड़ा कर चलता है, लेकिन जल्द ही उसे अहसास होता है कि अब वह दौड़ सकता है. फिर क्या वह जोर-जोर से भागने लगता है और उछलता हुआ नजर आता है.
The horse's owner puts a prosthesis on his foot.
— Figen (@TheFigen_) December 19, 2023
His happiness is priceless! ❤️pic.twitter.com/2ADNFl3L7M
लोगों ने बताया इंस्पायरिंग
Figen नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो को 9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 79 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, जुनून और समर्पण से सब कुछ संभव है. दूसरे यूजर ने लिखा, वह आश्चर्यजनक है! घोड़े के जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए मालिक के समर्पण को देखना वास्तव में इंस्पायरिंग है. एक अन्य ने लिखा, पशु प्रेम शायद सबसे बड़ी आध्यात्मिक औषधि है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं