विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

रणबीर-आलिया की शादी पर सूरत के ज्वैलर ने भेजा सोने का गुलदस्ता, वायरल हुआ VIDEO, जानिए क्या है कीमत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर-आलिया को गिफ्ट में मिला गोल्डन प्लेटेड गुलदस्ता (Gold Bouquet) दिखाई दे रहा है. ये बुके सूरत के एक ज्वैलर ने रणबीर-आलिया के लिए भेजा है.

रणबीर-आलिया की शादी पर सूरत के ज्वैलर ने भेजा सोने का गुलदस्ता

बॉलीवुड में गोल्डन कपल के नाम से मशहूर आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की शादी (Ranbir alia wedding) की रस्म शुरू होते ही उनके फैन्स उन्हें बधाई और तोहफे भेज रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर-आलिया को गिफ्ट में मिला गोल्डन प्लेटेड गुलदस्ता (Gold Bouquet) दिखाई दे रहा है. ये बुके सूरत के एक ज्वैलर ने रणबीर-आलिया के लिए भेजा है. ये बुके पांच फीट का है, जिसकी कीमत लाखों में है.

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. सूरत के परिवार के सदस्य आलिया और रणवीर के बहुत बड़े फैन हैं. इसलिए उन्होंने गोल्डन कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को स्पेशल गोल्डन फॉयल गुलाब का बुके भेजा है.

देखें Video:

ज्वैलर्स दीपक चोकसी ने बताया, कि परिवार के बच्चे इस जोड़े को बहुत प्यार करते हैं. इसलिए उन्होंने मुझसे चर्चा की. हमें अपनी तरफ से आलिया और रणवीर को एक खास तोहफा भेजना चाहिए. इसलिए हमने एक अलग तरह की गोल्डन रोज बुके बनाई है, जो अब तक नहीं बनी है. परिधि चोकसी ने कहा, "मैं आलिया और रणबीर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं." मैं इस जोड़ी को लंबे समय से फॉलो कर रही हूं और मैं खुद कहती थी कि ये एक ऐसा कपल है जिसे बॉलीवुड में गोल्डन कपल के नाम से जाना जाएगा.

हमने 5-6 दिन में इसे तैयार किया. इस गुलदस्ते के अंदर 125 से ज्यादा गोल्डन फॉयल गुलाबों का इस्तेमाल किया जाता है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें यह बुके बहुत पसंद आएगा और मुझे बहुत मज़ा भी आ रहा है. हमारे परिवार वाले भी खुश हैं कि हमने अपने पसंदीदा कलाकारों को यादगार तोहफे भेजे हैं.

आलिया रणबीर के मेहंदी समारोह में पहुंचे थे ये मेहमान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: