विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2018

पास्ता बनाने बैठे लेकिन घर में ही लगा दी आग और फिर...

इस घटना के बाद फ्लोरेंस के एक शेफ फैबियो पिक्ची ने इन तीनों को फ्री में कुकिंग की क्लासेस देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ''ये लेसन इन तीनों और हमारे दोनों के लिए अच्छा है.''

पास्ता बनाने बैठे लेकिन घर में ही लगा दी आग और फिर...
पास्ता बनाते वक्त इस एक भूल ने, घर में ही लगा दी आग
नई दिल्ली: इटली शहर में रह रहे तीन अमेरिकन स्टूडेंट्स ने घर में खाना बनाने की योजना बनाई. शहर इटली था, इसी वजह से सबसे पहले नजरें पास्ता पर पड़ीं. उन तीनों में से एक लड़की ने पास्ता का पैक खोला, खोलकर इसे पैन में डाला और गैस ऑन कर पकने के लिए रख दिया. लेकिन इसे बनाते वक्त वह और उसके दोनों दोस्त एक बहुत जरूरी चीज़ डालना भूल गए और वो था पानी.

जवां दिखना चाहते हैं तो पिएं ये 5 तरह के जूस, और भी हैं कई फायदे​

बिना पानी के पास्ता की सारी स्टिक्स मिनटों में जल गई. आग पूरे पैन और आस-पास इतनी फैली की उन्हें इसे बुझाने के लिए फायरमैन बुलाने पड़े. उनमें एक दोस्त का कहना है कि ''हमनें पास्ता को बिना पानी डाले ही गैस पर रख दिया, हमें लगा कि वो ऐसे ही बनाया जाता है.''  वहां आग बुझाने पहुंचे फायरमैन ने भी कहा ''इन स्टूडेंट्स को नहीं मालूम की पास्ता कैसे बनाया जाता है.''

किशमिश के नुकसान: बढ़ाए वजन और सांस लेने में दे दिक्कत

वहीं, इस घटना के बाद फ्लोरेंस के एक शेफ फैबियो पिक्ची ने इन तीनों को फ्री में कुकिंग की क्लासेस देने की बात कही. उन्होंने कहा कि ''ये लेसन इन तीनों और हमारे दोनों के लिए अच्छा है.''

देखें वीडियो - खाना पकाने का हेल्दी तरीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com