Strange Geography Facts: वायरल वीडियो बताता है कि आज भले ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका एक दूसरे से कोसों दूर हों, लेकिन कभी ये साथ थे. वैज्ञानिकों के मुताबिक करीब 1.7 अरब साल पहले क्वींसलैंड का हिस्सा उत्तरी अमेरिका से जुड़ा हुआ था. उस दौर में धरती पर एक विशाल महाद्वीप था जिसे नुना या कोलंबिया कहा जाता है. समय के साथ जब धरती के टुकड़े अलग हुए, तो अमेरिका का एक छोटा सा हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के साथ चला गया. तटरेखाओं को देखें तो आज भी ये किसी पुराने पजल की तरह फिट बैठती हैं.
फिनलैंड की झील जो खुद फिनलैंड जैसी (Finland Shaped Lake Mystery)
वीडियो हमें फिनलैंड ले जाता है, जहां एक झील बिल्कुल देश के नक्शे जैसी दिखती है. इसका नाम है लेक नैटोकेनन. हैरानी की बात ये है कि ये झील प्राकृतिक नहीं, बल्कि 1991 में बनाई गई थी. लोग इसे प्यार से फिनलैंड लेक या सुओमी यार्वी कहते हैं. ऊपर से देखने पर लगता है जैसे पूरा देश पानी में उतर आया हो.

Photo Credit: YUNG TAO CHANG/Shutterstock
समंदर से सबसे दूर की जगह (Farthest Point From Ocean)
धरती पर एक जगह ऐसी भी है जो किसी भी महासागर से सबसे दूर है. इसे यूरेशियन पोल ऑफ इनएक्सेसिबिलिटी (एक्सेसिबिलिटी) कहते हैं. ये चीन के शिनजियांग इलाके में मौजूद है और यहां से समंदर करीब 2645 किलोमीटर दूर है. चारों तरफ बस रेगिस्तान और सन्नाटा.
एक पहाड़ कई मौसम (Mountain With Multiple Climates)
अफ्रीका का माउंट किलिमंजारो एक ही पहाड़ पर कई मौसम दिखाता है. नीचे गर्म और नम हवा, बीच में ठंड और ऊपर बर्फ और ग्लेशियर. उष्णकटिबंधीय इलाके में बर्फ का होना इसे और रहस्यमयी बना देता है.

Photo Credit: wikipedia
झील में द्वीप और द्वीप में झीलें (Island Inside Lake Mystery)
कनाडा का मैनिटौलिन आइलैंड दुनिया का सबसे बड़ा मीठे पानी का द्वीप है. ये खुद झील के अंदर है और इसके भीतर 100 से ज्यादा झीलें हैं. कुछ झीलों के अंदर फिर छोटे द्वीप भी हैं. ये जगह अनिशिनाबे समुदाय के लिए सांस्कृतिक रूप से भी बेहद अहम है. ऐसे भूगोल तथ्य हमें बताते हैं कि धरती सिर्फ नक्शा नहीं, बल्कि समय की लिखी एक जिंदा कहानी है. ये ज्ञान जिज्ञासा बढ़ाता है और विज्ञान को आम लोगों से जोड़ता है. धरती हर दिन वही नहीं रहती, वो हमें चुपचाप अपने राज दिखाती रहती है. बस नजर चाहिए देखने की.
ये भी पढ़ें:- जहां होती है इबादत, वहां नीचे जा रही थीं सीढ़ियां, फॉलो किया तो खुला 400 साल पुराना राज
ये भी पढ़ें:- नार्वे ने समंदर में 600 मीटर अंदर क्यों लगाई ये मशीन, आने वाले वक्त में दुनिया बोलेगी थैंक्यू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं