विज्ञापन

जहां होती है इबादत, वहां नीचे जा रही थीं सीढ़ियां, फॉलो किया तो खुला 400 साल पुराना राज

Viral Mystery: जिस चर्च में लोग आज भी इबादत के लिए जाते हैं, उसी के नीचे इतिहास खामोशी से दफ्न था. 12वीं सदी के इस चर्च में मरम्मत के दौरान ऐसी खोज हुई, जिसने वक्त की परतें उधेड़ दीं.

जहां होती है इबादत, वहां नीचे जा रही थीं सीढ़ियां, फॉलो किया तो खुला 400 साल पुराना राज
इबादतगाह के नीचे कब्रिस्तान...फ्रांस के चर्च से निकला सन्न कर देने वाला सच

Ancient Church Excavation: मरम्मत के बहाने जब चर्च की जमीन को छुआ गया और तो इतिहास ऐसा जागा कि हर कोई दंग रह गया. दरअसल, एक पुराने चर्च के नीचे ऐसी सीढ़ियां मिलीं हैं, जो सीधे इंसानी जिंदगियों और मौत की सदियों पुरानी कहानियों तक ले जाती हैं. खामोश दीवारें, ठंडी पत्थरों की सीढ़ियां और नीचे उतरते ही सैकड़ों साल पुरानी कब्रें...इस चर्च में हुई यह खोज किसी पुरानी दास्तान की तरह है, जहां हर कदम के साथ वक्त पीछे लौटता चला जाता है और जमीन अपने भीतर छिपे राज खुद-ब-खुद खोल देती है.

Latest and Breaking News on NDTV

जब मरम्मत बनी इतिहास की सैर (France Church Discovery)

फ्रांस के डिजॉन शहर में स्थित Church of Saint Philibert में चल रहे restoration work ने इतिहासकारों और पुरातत्वविदों को हैरत में डाल दिया. मरम्मत के दौरान एक भूली-बिसरी सीढ़ी सामने आई, जो सीधे एक 400 साल पुराने burial vault तक जाती थी. जैसे ही टीम नीचे उतरी, ऐसा लगा मानो जमाने की धूल हटाकर अतीत खुद सामने आ गया हो.

नमक की गलती और सदियों का नुकसान (Saint Philibert Church Mystery)

असल में इस चर्च की मरम्मत जरूरी इसलिए पड़ी क्योंकि 1970 के दशक में यहां heated concrete slab डाल दी गई थी. 18वीं-19वीं सदी में यह चर्च नमक के भंडारण के लिए इस्तेमाल होता था. जमीन में मौजूद नमक गर्मी से फैलने लगा और चर्च की नींव को नुकसान पहुंचाने लगा. यही मजबूरी बाद में ऐतिहासिक खोज का सबब बन गई.

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चों से लेकर प्राचीन सरकोफेगस तक (6th Century Sarcophagi)

खुदाई के दौरान चर्च के ट्रान्सेप्ट हिस्से में बच्चों और बड़ों की कब्रों से भरा vault मिला. शव साधारण कफन में लिपटे थे, कुछ के साथ पुराने सिक्के और रोजरी भी मिलीं. यहीं नहीं, टीम को 11वीं से 13वीं सदी की slab tombs और छठी सदी के छह sarcophagi भी मिले, जिनमें से एक पर नक्काशीदार ढक्कन था.

चर्च के नीचे चर्च और उसके नीचे कहानी (Church Beneath a Church)

विशेषज्ञों के मुताबिक, मौजूदा 12वीं सदी का चर्च कई पुराने धार्मिक ढांचों के ऊपर बना है. खुदाई में 10वीं सदी की दीवारें भी मिलीं, जिनमें हेरिंगबोन तकनीक का इस्तेमाल हुआ था. यह बताता है कि यह जगह रोमन काल से लेकर शुरुआती मध्ययुग तक एक अहम funerary center रही होगी.

क्यों है यह खोज खास (Historical Discovery Europe)

यह खोज सिर्फ कब्रों की नहीं, बल्कि उस दौर की है जब रोमन सभ्यता से मध्ययुग की ओर दुनिया बढ़ रही थी. यह चर्च गवाही देता है कि इंसान, आस्था और मौत...तीनों का रिश्ता सदियों से एक ही जगह पर कायम रहा. Saint Philibert चर्च की यह खोज बताती है कि जमीन के नीचे अब भी कितने अफसाने सोए हैं. कौन जाने, अगली सीढ़ी हमें किस सदी में ले जाए?

ये भी पढ़ें:- नाली के नीचे दफन था पुराना राज, सीवर की सफाई में मिला 500 साल पुराना इतिहास

ये भी पढ़ें:- MRI मशीन में कपल का सेक्स, 30 साल पहले हुआ साइंस एक्सपेरिमेंट, बदल गई मेडिकल हिस्ट्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com