क्रिकेट के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो तो स्टेडियम में जज्बा किसी जंग के मैदान जैसा होता है. दर्शकों को जोशो-खरोश और शोर चरम पर होता है. शायद इसीलिए इस तरह के मैचों में खिलाड़ियों पर भी विरोधी टीम के धुर्रे बिखेर देने का दबाव काफी ज्यादा होता है. लेकिन मैदान के इस जुनूनी माहौल के बाद ये खिलाड़ी अपने विरोधी को किस तरह याद करते हैं ये जानने के लिए पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का ये छोटा सा इंटरव्यू देखा जा सकता है.
क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान क्या किसी भी देश की टीम से हर क़ीमत पर जीत का जज़्बा होना ज़रूरी है
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) November 12, 2023
लेकिन पाकिस्तान की क्रिकेट, वहाँ के खिलाड़ियों के लिए सौरभ गांगुली ने जो प्यार भरी बातें की है वो एक बार ज़रूर सुने… दिल पॉजिटिव एनर्जी से भर जाएगा pic.twitter.com/edxDoPw89C
मोईन भाई अपने बाल रंग लो...
एक पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल के एक्स हैंडल से शेयर किए वीडियो में सौरभ एक पाकिस्तानी खेल पत्रकार से चर्चा कर रहे हैं. इस इंटरव्यू में खेल से संबंधित सवाल-जवाब के दौरान सौरभ गांगुली ने पुराने साथियो मोईन खान, वसीम अकरम, मिस्बाह, इंजमाम उल हक को याद किया. बातों ही बातों में सौरभ ने कहा कि मोईन खान काफी बूढ़े दिखाई देने लगे हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान ही उन्हें सफेद बालों को रंगने की सलाह भी दे डाली.
वसीम भाई जब पाकिस्तानी क्रिकेटरों को डांटते हैं अच्छा लगता है
सौरभ ने कहा कि वे वसीम अकरम का शो देखते हैं. वसीम अकरम पाकिस्तानी प्लेयर्स को जिस तरह डांटते हैं वो उन्हें बेहद पसंद है. उन्होंने वसीम अकरम के बच्चों की तारीफ करते हुए चुटकी ली और कहा कि - वसीम भाई आपके लड़के आपसे भी हैंडसम दिखते हैं. सौरभ ने सईद अनवर, यूसूफ योहाना (बाद में मोहम्मद यूसूफ) के साथ अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों को भी शिद्दत से याद किया.
मैदान पर एक-दूसरे के कट्टर विरोधी रहने के बाद भी निजी जिंदगी में इस तरह की चुहलबाजियों के लिए भी जगह हो, यही जज्बा इस खेल को जेंटलमेंस गेम को दर्जा देता है. क्रिकेट की यही पॉजिटिविटी मन को ऊर्जा से भर देती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं