
क्रिकेट और ग्लैमर की दुनिया का खास नाता रहा है. कई हीरोइनों ने क्रिकेटर्स को अपना हमसफर चुना है, लेकिन कई क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस की प्रेम कहानी अधूरी भी रही है. इसमें दो नाम है, जो कभी एक साथ लिए जाते थे और वो हैं सौरव गांगुली और खूबसूरत एक्ट्रेस नगमा का. नगमा का शादीशुदा क्रिकेटर सौरव गांगुली पर दिल आ अटका था और दोनों कई समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन उनका यह रिश्ता आगे ना बढ़ सका. नगमा भी खुद सौरव संग अपने रिश्ते पर खुलकर बोल चुकी हैं. एक्ट्रेस इस बारे में बता चुकी हैं कि सौरव संग उनका साथ कैसे छूटा. चलिए बात करते हैं, कैसे शुरू हुई थी सौरव और नगमा की खूबसूरत लव-स्टोरी? कैसे हुआ इसका दी एंड.
सौरव-नगमा की पहली मुलाकात
नगमा ने 90 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू किया. डेब्यू फिल्म बागी- ए रेबेल फॉर लव में वह सलमान खान की हीरोइन बनी थीं. फिल्म हिट हुई और एक्ट्रेस की भी चर्चा होने लगी और इस दौरान नाम क्रिकेट टीम इंडिया पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली संग जुड़ने लगा था. दरअसल, 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार सौरव और नगमा की मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों चर्चा में आए गये और फिर यह पूर्व कपल भी बार-बार साथ में स्पॉट होने लगा. दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था. वहीं, जब दोनों को एक मंदिर में साथ में देखा गया तो उनकी शादी की अफवाह उड़ने लगी और यह बात सीधी 'दादा' की पत्नी के कानों तक जा पहुंची.
क्यों हुआ ब्रेकअप, नगमा ने क्या कहा ?
उस वक्त गांगुली की शादी को दो साल हुए थे. साल 1997 में क्रिकेटर ने घरवालों के खिलाफ जाकर बचपन की दोस्त डोना से शादी रचाई थी. खबर थी कि गांगुली ने नगमा से शादी करने के लिए पत्नी से तलाक भी मांगा था. लेकिन देखते ही देखते गांगुली ने बिगड़ती शादीशुदा जिंदगी को संभाल लिया. इसके बाद सौरव की पत्नी ने मीडिया के सामने सौरव-नगमा के अफेयर की खबरों को झूठा बता दिया. नगमा की मानें तो उन्होंने अपने ब्रेकअप पर कुछ और ही कहा था. एक्ट्रेस ने कहा था, 'चाहे कोई कुछ भी कहे, जब दो लोग एक-दूजे को ना नकारे उसे रिश्ता खत्म नहीं कहते, बाकी चीजों के लिए किसी के करियर पर बात आ गई थी, इसलिए अलग तो होना ही था'. बता दें, नगमा 50 की उम्र में आज भी कुंवारी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं