विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2025

बच्चे के क्लास मॉनिटर बनने पर ऐसे खुश हुए मम्मी-पापा, दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन, यूजर्स बोले- परिवार को नज़र न लगे

बच्चा बताता है कि यह पढ़ाई या नोट्स बनाने की वजह से नहीं, बल्कि उसके अच्छे डिसिप्लिन की वजह से हुआ. वह अपना बैज दिखाते हुए कहता है, मैं क्लास मॉनिटर बन गया.

बच्चे के क्लास मॉनिटर बनने पर ऐसे खुश हुए मम्मी-पापा, दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन, यूजर्स बोले- परिवार को नज़र न लगे
बच्चे के क्लास मॉनिटर बनने पर मम्मी-पापा ने दिया दिल जीत लेने वाला रिएक्शन

स्कूल टाइम में हर बच्चे का ये सपना होता है कि वो अपने क्लास का मॉनिटर बने. लेकिन, सभी बच्चों का ये सपना पूरा नहीं पाता. ऐसे में जब जो भी बच्चा अपने क्लास का मॉनिटर बनता है, उसके पैरेंट्स भी इस बात से बहुत खुश होते हैं. क्लास मॉनिटर बनना हर बच्चे और उसके पैरेंट्स दोनों के लिए गर्व की बात होती है. बच्चों को लगता है कि इसके बाद तो क्लास की आधी कमांड उनके हाथ में होगी. शोर मचाने वाले बच्चों का नाम ब्लैकबोर्ड पर लिखने से लेकर टीचर का फेवरेट बनने तक क्लास मॉनिटर बनकर बच्चा खुद को काफी पावरफुल मानने लगता है.

सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि क्लास मॉनिटर बनने की खुशी क्या होती है. एक बच्चा जिसे क्लास का मॉनिटर बनाया जाता है वो कितना खुश होता है और साथ ही उसके माता-पिता भी इस बात से काफी खुश होते हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म में खुशी से घर आकर बताता है कि वह क्लास मॉनिटर बन गया है.

देखें Video:

बच्चा बताता है कि यह पढ़ाई या नोट्स बनाने की वजह से नहीं, बल्कि उसके अच्छे डिसिप्लिन की वजह से हुआ. वह अपना बैज दिखाते हुए कहता है, मैं क्लास मॉनिटर बन गया. वीडियो में उसके मम्मी-पापा भी उसकी इस खुशी में शामिल होते दिख रहे हैं. पापा हसंते हुए कहते हैं, तुम क्लास मॉनिटर हो सकते हो, लेकिन मैं तो हाउस सीपीयू हूं. साथ ही, उसकी मां भी बेटे पर काफी गर्व महसूस कर उसे दुलार करती रहती हैं. इस प्यारे से परिवार की ये हंसी और मस्ती इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रही है.

इंस्टाग्राम पर इस रील को @bgbasheer नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक 1 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 8 लाख से भी ज्यादा लोग इसे अबतक लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- एक खुशहाल परिवार की आवाज़ बिल्कुल ऐसी ही होती है. दूसरे यूजर ने लिखा- यह कितना प्यारा और खुशहाल परिवार है. मुझे यह बहुत पसंद आया. तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे बहुत अच्छा लगा कि आप लोगों के साथ उसका बचपन बहुत अच्छा गुजर रहा है.

ये भी पढ़ें: फोटोग्राफर ने खींची राजस्थानी महिला की ऐसी तस्वीर, दिल को छू गई सादगी, यूजर्स बोले- इसे कहते हैं खूबसूरती


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com