
एक शख्स अंडरवियर के अंदर एक किलो कोकीन लेकर जा रहा था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक शख्स अंडरवियर के अंदर एक किलो कोकीन लेकर जा रहा था.
पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
स्टेटमेंट के साथ एक फोटो भी जारी की गई है.
X-Ray Machine के अंदर घुस गई लड़की, वजह जान आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी
रिपोर्ट में यह उजागर नहीं हुआ कि उसने अंदर किस हिस्से में उसने ड्रग्स छिपाए थे. स्टेटमेंट के साथ एक फोटो भी जारी की गई है. जिसमें मल्टीकलर स्विम ट्रंक के साथ दो ब्राउन बैग नजर आ रहे हैं जिसमें कोकीन है. डेली न्यजपेपर पब्लिको और अन्य मीडिया का कहना है कि शख्स को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो उत्तरी ब्राजील के बेलेम में पहुंच चुका था. उसने स्विम ट्रंक पहना था जिसमें कोकीन के दो पैकेट छिपे हुए थे.
रोहित शर्मा ने दिया पत्नी को Valentines Day गिफ्ट, प्यार से बुलाया इस नाम से
पुलिस का कहना है कि उन्होंने लिसबन के रेलवे स्टेशन से दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार किया है जिसको संदिग्ध माना जा रहा है. इन दोनों लोगों की उम्र 32 और 40 साल की है. उनपर नशीली दवाओं के तस्करी के आरोप लगाया गया है.