शिचुआन एयलाइंस के विमान- 3यू8633 में अचानक कॉकपिट की खिड़की टूट गई.
एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. चीन में शिचुआन एयलाइंस के विमान- 3यू8633 में अचानक कॉकपिट की खिड़की टूट गई. उस वक्त विमान करीब 32 हजार फीट ऊपर था. हवा इतनी तेज थी कि को-पायलट विमान से बाहर लटक गया. पैसेंजर्स का सामान तितर-बितर हो गया. विमान में अफरा-तफरी मच गई थी.
Viral Video: मस्ती कर रहे थे पति-पत्नी, अचानक आ गए 2 चीते
तभी पायलट लियू शुआनजियान ने अनाउंस किया- 'घबराइए नहीं, हम स्थिति संभाल लेंगे.' जिसके 20 मिनट बात लियू ने 32 हजार फीट की ऊंचाई से विमान की सफल लैंडिंग हुई. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह विमान चोंगक्यूंग से ल्हासा जा रहा था.
बहन की मौत के बाद टैक्सी ड्राइवर ने गरीबों के लिए बनाया अस्पताल, यहां होता है फ्री में इलाज
बड़ा हादसा बचाने वाले पायलट लियू शुआनजियान की काफी तारीफ हो रही है. हादसे को बचाने के बाद लियू ने कहा- 'इस रूट पर मैं 100 से ज्यादा बार उड़ान भर चुका हूं. मुझे उसका फायदा मिला.' बता दें, फ्लाइट के अंदर का तापमान -40 पहुंच चुका था. जिसके बाद पायलट लियू ने 'स्क्वैक वॉर्निग-7700' जारी की.' इसका मतलब है कि विमान को गंभीर खतरा है, एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी जाती है. उनके निर्देश को पालन करते हुए लैडिंग कराई जाती है. ट्रैफिक कंट्रोल से मदद लेकर उन्होंने सफल लैंडिंग कराई.
4 महीने से कोमा में थी लड़की, अचानक बजा ये गाना और उठ खड़ी हुई ऐसा ही हादसा 1990 में ब्रिटिश एयरवेज फ्लाइट में हुआ था. फ्लाइट 5390 में केबिन की खिड़की टूट गई थी. उस वक्त विमान 23 हजार फीट ऊपर था. एक पायलट बाहर आ गया था. बड़ी मुश्किल से हादसे को रोका गया था.
Viral Video: मस्ती कर रहे थे पति-पत्नी, अचानक आ गए 2 चीते
तभी पायलट लियू शुआनजियान ने अनाउंस किया- 'घबराइए नहीं, हम स्थिति संभाल लेंगे.' जिसके 20 मिनट बात लियू ने 32 हजार फीट की ऊंचाई से विमान की सफल लैंडिंग हुई. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह विमान चोंगक्यूंग से ल्हासा जा रहा था.
बहन की मौत के बाद टैक्सी ड्राइवर ने गरीबों के लिए बनाया अस्पताल, यहां होता है फ्री में इलाज
बड़ा हादसा बचाने वाले पायलट लियू शुआनजियान की काफी तारीफ हो रही है. हादसे को बचाने के बाद लियू ने कहा- 'इस रूट पर मैं 100 से ज्यादा बार उड़ान भर चुका हूं. मुझे उसका फायदा मिला.' बता दें, फ्लाइट के अंदर का तापमान -40 पहुंच चुका था. जिसके बाद पायलट लियू ने 'स्क्वैक वॉर्निग-7700' जारी की.' इसका मतलब है कि विमान को गंभीर खतरा है, एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी जाती है. उनके निर्देश को पालन करते हुए लैडिंग कराई जाती है. ट्रैफिक कंट्रोल से मदद लेकर उन्होंने सफल लैंडिंग कराई.
4 महीने से कोमा में थी लड़की, अचानक बजा ये गाना और उठ खड़ी हुई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं