मेड्रिड:
उत्तरी स्पेन के हूयेस्का शहर में सैकड़ों भेड़ खुली भागतीं रही जबकि उनके गड़रिए सोते रह गए और पुलिस को उन्हें घेरने की खासी कवायद करनी पड़ी। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को कई स्थानीय लोगों ने परेशान हो कर फोन पर मंगलवार सुबह 4 बजे के बाद से जानकारी देनी शुरु कर दी कि हूयेस्का में लगभग एक हजार भेड़ें जमा हो गईं हैं।
गड़रिए सो गए थे और उन्हें ये भी पता नहीं चला कि कब भेड़ें अपने बाड़े से भाग गईं, पुलिस ने बताया।मौके पर दो पुलिस कारों को रवाना कर दिया गया फिर 5 अफसरों को भेड़ों को घेरने में और उनके भाड़े में पहुंचाने में करीब 30-45 मिनट लग गए।
स्थानीय पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें पुलिस भागती हुई भेड़ों को घेर रही है। हूयेस्का जो उसी नाम के प्रांत की राजधानी है फ्रांस सीमा से लगे प्रेनिस पर्वत के दक्षिण में है। यहां की जनसंख्या 53000 है।
वीडियो को यहां देखें
गड़रिए सो गए थे और उन्हें ये भी पता नहीं चला कि कब भेड़ें अपने बाड़े से भाग गईं, पुलिस ने बताया।मौके पर दो पुलिस कारों को रवाना कर दिया गया फिर 5 अफसरों को भेड़ों को घेरने में और उनके भाड़े में पहुंचाने में करीब 30-45 मिनट लग गए।
स्थानीय पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें पुलिस भागती हुई भेड़ों को घेर रही है। हूयेस्का जो उसी नाम के प्रांत की राजधानी है फ्रांस सीमा से लगे प्रेनिस पर्वत के दक्षिण में है। यहां की जनसंख्या 53000 है।
वीडियो को यहां देखें