नई दिल्ली:
नए ज़माने की शहरी पीढ़ी में ही नहीं, ग्रामीण पीढ़ी में भी सेल्फी के क्रेज़ से अछूते रह जाने वालों की तादाद ज़्यादा नहीं है, लेकिन अब जापान के इस 'नवविवाहित' युगल ने सेल्फी को भी 'गुज़रे ज़माने की बात' बनाकर रख दिया है, क्योंकि अपने हनीमून के दौरान वे लाए हैं यादों को संजोकर रखने की नई बेहतर तरकीब - ड्रोनी...
अपने हनीमून के दौरान 2015 में दुनियाभर की सैर करने निकले मारिको और काज़ यामागुची के पास अपने सामान के अलावा एक ड्रोन कैमरा भी था... सो, उन्होंने 41 देशों की सैर की, और हर देश में काज़ ने ड्रोन को रिमोट कंट्रोल के ज़रिये कंट्रोल कर बेहद खूबसूरत तस्वीरें खींचीं...
इन बेहद शानदार तस्वीरों को मारिको और काज़ यामागुची ने अपनी वेबसाइट 'हनीमून ट्रैवलर' पर पोस्ट किया, और 'ड्रोनी' के इस कलेक्शन को हाल ही में फेसबुक पेज 'ड्रिकोलॉजी' पर भी पोस्ट किया गया, जहां 9 मई से अब तक उन्हें 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है...
तो आइए, आप भी देखिए यामागुची युगल के हनीमून की मनमोहक 'ड्रोनी' तस्वीरों से तैयार किया गया यह वीडियो...
अपने हनीमून के दौरान 2015 में दुनियाभर की सैर करने निकले मारिको और काज़ यामागुची के पास अपने सामान के अलावा एक ड्रोन कैमरा भी था... सो, उन्होंने 41 देशों की सैर की, और हर देश में काज़ ने ड्रोन को रिमोट कंट्रोल के ज़रिये कंट्रोल कर बेहद खूबसूरत तस्वीरें खींचीं...
इन बेहद शानदार तस्वीरों को मारिको और काज़ यामागुची ने अपनी वेबसाइट 'हनीमून ट्रैवलर' पर पोस्ट किया, और 'ड्रोनी' के इस कलेक्शन को हाल ही में फेसबुक पेज 'ड्रिकोलॉजी' पर भी पोस्ट किया गया, जहां 9 मई से अब तक उन्हें 10 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है...
तो आइए, आप भी देखिए यामागुची युगल के हनीमून की मनमोहक 'ड्रोनी' तस्वीरों से तैयार किया गया यह वीडियो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जापान का युगल, हनीमून की तस्वीरें, ड्रोनी तस्वीरें, हनीमून कपल, यामागुची युगल, मारिको यामागुची, काज़ यामागुची, Japan Couple, Honeymoon Pics, Dronies, Viral Photos, Yamaguchi Couple