
Selena Gomez400 Millions Instagram Followers: इंस्टाग्राम एक ऐसी दुनिया हो चुकी है, जिसपर देश और दुनिया भर के सभी मशहूर लोग मौजूद हैं. इस पर सेलिब्रेटीज़ अपने विचार शेयर करते हैं और उनके फैंस उन्हें लाइक या कमेंट करते हैं. अभी हाल ही में मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने इंस्टाग्राम पर इतिहास रच दिया है. इंस्टाग्राम पर उनके 400 मिलियन फॉलोवर्स हैं, वह दुनिया में पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिनके 400 मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं.
यह भी पढ़ें
वही आंखें...वही आवाज, रानी मुखर्जी की डिट्टो कॉपी है ये लड़की, आदित्य चोपड़ा भी हो जाएंगे कंफ्यूज, लोग बोले- कहीं कास्ट ना कर लें
करीना, करिश्मा से ज्यादा खूबसूरत हैं शशि कपूर की बेटी, फोटो देख लोगों के खुले रह गए मुंह, बोले- पूरे बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं
बड़ी-बड़ी आंखें, जुड़ी हुई आईब्रो...हूबहू काजोल की आईना है ये लड़की, इस हमशक्ल को देख अजय भी कंफ्यूज होकर बोलेंगे- मेरी बीवी कौन है
सेलेना गोमेज एक बहुत ही शानदार सिंगर हैं. साथ ही साथ एक शानदार एक्ट्रेस भी हैं, पिछले कुछ दिनों से 'द चेनस्मोकर्स' स्टार ड्रू टैगगार्ट के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने टीवी सीरीज Wizards of Waverly Place मैं बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.
अब वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोवर्स पाने वाली तीसरी सबसे बड़ी सेलिब्रेटी हैं. उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मेसी हैं. अपनी खुशी को जाहिर करते हुए सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा है- मैं 400 मिलियन को गले लगा सकती हूं.