सोशल मीडिया पर अक्सर खतरनाक जानवरों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर कई बार हम हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने यूजर्स से अपील की है कि वे इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें.
इस वीडियो क्लिप में आप देखेंगे कि एक शख्स समुद्र के बीचोबीच बोट पर सैर करते हुए पक्षियों को भोजन करा रहा था, तभी अचानक एक खतरनाक जानवर समुद्र से निकला और बोट पर अटैक कर दिया. बोट पर एक समुद्री शेर (sea lion) ने अचानक हमला कर दिया और उसने पक्षियों का सारा भोजन यानी मछलियों को अपना शिकार बना डाला.
देखें Video:
???? An absolutely outstanding performance. Worth watching to the end. pic.twitter.com/784GSCJUvh
— Tom Boadle (@TomBoadle) March 18, 2021
लोग इस खतरनाक जानवर को देखकर काफी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक करीब 1 करोड़ बार देखा जा चुका है. वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
This is so great. Poor thing will have a tummy ache though
— Nicola Keaney (@NicKeaney) March 18, 2021
Hahaha! Hope, no animal was hurt during the filming, apart from the poor fish, of course. The sea lion could've finished with indigestion having gobbled the lot?
— Tony Locksmiths #FBPE 3.5%???? ???????????????????????? (@Tony_Locksmiths) March 19, 2021
They eat much more than that when they hunt on their own. ???? That was just easy.
— LadyJCMuses (@LadyJCMuses) March 20, 2021
बता दें कि इससे पहले साल 2017 में, एक नाव पर सवार एक भूखे समुद्री शेर का वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं