विज्ञापन

अमिताभ बच्चन की लाइट वाली ड्रेस तो देख ली, अब बल्ब वाली शर्ट देखें, कीमत जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका

फिल्म याराना में अमिताभ बच्चन के लाइट वाले कपड़े इस बल्ब वाली शर्ट के आगे  फेल है फेल. देखें वीडियो

अमिताभ बच्चन की लाइट वाली ड्रेस तो देख ली, अब बल्ब वाली शर्ट देखें, कीमत जान लगेगा 440 वोल्ट का झटका
बल्ब वाली शर्ट पहन बच्चे ने किया मास्टर जी को हैरान

दुनिया में बहुत अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं और कमाल की बात तो यह है कि भला हो सोशल मीडिया का जिसके जरिए हम देश और दुनिया में हो रही इन अजीबोगरीब हरकतों को देख पा रहे हैं और इनका लुत्फ उठा पा रहे हैं. कभी कोई अपनी मजेदार कॉमेडी रील्स से लोगों का मनोरंजन कर रहा है, तो कोई अपने डांस से लोगों का दिल जीत रहा है. इसके अलावा रेंडम रिकॉर्डिंग रील्स भी सबसे ज्यादा मजेदार होती हैं, जो खूब एंटरटेन करती हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखें. यह वीडियो सुविधा अभाव गांव के एक स्कूल से वायरल हो रहा है, जिसे एक अध्यापक ने शेयर किया है. इसमें एक छात्र खूबसूरत और बल्ब वाली शर्ट पहने क्लास में खड़ा है.

बल्ब वाली शर्ट देखी क्या? (Bulb Shirt Viral Video)

वीडियो में आप देखेंगे कि क्लास में लाल-सफेद रंग के कंट्रास्ट वाली चेक शर्ट पहने यह छात्र इसमें बल्ब के बारे में बता रहा है. शर्ट के नीचे से लेकर कॉलर तक का बटन लगाकर खड़े इस बच्चे के चेहरे पर इसे पहनने की अलग ही खुशी है. जब मास्टर ने इसकी शर्ट के फीचर्स पूछे तो उसने कहा कि यह बल्ब वाली शर्ट है और इसके बाद मास्टर जी कहते है कि बल्ब जलाकर दिखाओ. इतना सुनते ही बच्चा छाती पर हाथ मारता है, शर्ट पर दाईं तरफ लगे एक लेबल पर लाइट जलने लगती है. यह देख मास्टर जी के मुंह से निकलता है, अरे बाप रे, बहुत बढ़िया, कितने की है. बच्चे ने कहा 100 रुपये की है. अब इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी पढ़ लेते हैं.

देखें Video:
 

लोग भी हुए सरप्राइज्ड (Boy Bulb Shirt Viral Video)

बल्ब वाली शर्ट के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, छोटा बिग बी'. दूसरे यूजर ने लिखा है,  बहुत खूबसूरत और उससे भी ज्यादा खूबसूरत यह बच्चा'. तीसरे ने लिखा है, 'लाइट से ज्यादा रोशन बच्चे का चेहरा हो रहा है'. चौथा यूजर लिखता है, ओह भाई बहुत हार्ड बहुत हार्ड'. कई यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं. इस वीडियो पर अबतक 31 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रेन के डिब्बे को बना डाला आलीशान 3BHK फ्लैट, AC और बेड से लेकर मौजूद है सारा सामान, Video कर देगा हैरान

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: