White Hair Home Remedies: बालों का सफेद होना इन दिनों पर एक ऐसी समस्या बन गई है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. सिर पर सफेद बाल दिखते ही लोग उनको काला करने के लिए हेयर डाई और हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल आपके बालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है, क्योंकि इनमें केमिकल का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है. वहीं कई बार हेयर डाई और कलर लगाने के बाद कुछ लोगों के बाल और तेजी से सफेद होने लग जाते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए लोग घरेलू नुस्खों की तलाश करते हैं. आज हम आपको सरसों के तेल से बनने वाले नेचुरल हेयर डाई के बारे में बताएंगे जो आपके बालों को नेचुरली काला करने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं बालों को काला करने के लिए सरसों का तेल कैसे मदद कर सकता है.
बालों को नेचुरली काला करने के लिए सरसों के तेल और हल्दी ( White Hair Home Remedies mustard oil and Turmeric)
ये भी पढ़ें: शरीर में मांस से ज्यादा दिखती हैं हड्डियां तो रोज सुबह दूध के साथ खा लें ये चीज, 15 दिनों में भरने लगेगा शरीर
इस नुस्खे के लिए आपको जिन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है वो आपके किचन में आसानी से मिल जाती हैं. आइए जानते हैं इस हेयर डाई को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री-
- सरसों का तेल
- हल्दी
- नींबू
- विटामिन ई कैप्सूल
सबसे पहले आपको लोहे के तवे पर 2 चम्मच सरसों के तेल में 2 चम्मच हल्दी डालकर उसे गरम कर लेना है. अब उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर लेना है और दस मिनट तक पका लेना है. अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकालें और उसमें एक विटामिन ई कैप्सूल और आधा नींबू का रस डालकर इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेना है. इस पेस्ट को अपने बालों पर 20 मिनट के लिए लगा लें. और फिर बालों को धोकर साफ कर लें. ऐसा करने से आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे.
How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं