विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2025

ट्रेन के डिब्बे को बना डाला आलीशान 3BHK फ्लैट, AC और बेड से लेकर मौजूद है सारा सामान, Video कर देगा हैरान

बाहर से यह कोच किसी ट्रेन के डिब्बे की तरह ही दिखता है, लेकिन अंदर घुसते ही नज़ारा ऐसा बदलता है कि पता ही नहीं चलता कि ये ट्रेन है या फ्लैट.

ट्रेन के डिब्बे को बना डाला आलीशान 3BHK फ्लैट, AC और बेड से लेकर मौजूद है सारा सामान, Video कर देगा हैरान
ट्रेन के डिब्बे को बना डाला आलीशान 3BHK फ्लैट

जुगाड़ करने में भारतीय कभी पीछे नहीं रहते. जुगाड़ से वो किसी भी काम को आसान बना लेते हैं और किसी भी काम को पूरा कर लेते हैं. जुगाड़ से लोग ऐसे-ऐसे आविष्कार भी कर लेते हैं जिनके बारे में आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में इंटरनेट पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पटरी पर खड़ी एक ट्रेन के कोच को लोगों ने 3BHK फ्लैट में तब्दील कर दिया है. बाहर से यह कोच किसी ट्रेन के डिब्बे की तरह ही दिखता है, लेकिन अंदर घुसते ही नज़ारा ऐसा बदलता है कि पता ही नहीं चलता कि ये ट्रेन है या फ्लैट.

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ट्रेन के कोच से बाहर खड़ा है. लेकिन जैसे ही वो सीढ़ियां चढ़कर अंदर जाता है, तो ट्रेन का माहौल अचानक फ्लैट में बदल जाता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि खिड़कियों के पास जहां आमतौर पर बैठने की सीटें होती हैं, उन्हें बेडरूम में तब्दील कर दिया गया है. इतना ही नहीं, कोच के हर एक ब्लॉक को अलग-अलग बेडरूम में बदला गया है. हर रूम में एसी, पंखे और कूलर जैसी सुविधाएं भी दी दईं हैं. इस ट्रेन के डिब्बे में किचन, बाथरूम सहित हर जरूरी सुविधा मौजूद है और इसमें कई लोग भी रहते हैं.

देखें Video:

वैसे आपके बता दें कि यह किसी आम आदमी का काम नहीं है, बल्कि इस कोच में रेलवे के कर्मचारी रहते हैं, जो ट्रैक मशीन से जुड़े काम करते हैं. ये कर्मचारी हर महीने लगभग 21 दिन इसी ट्रेन में रहते हैं, इसलिए उनके लिए ये खास सुविधा दी गई है. कोच को पूरी तरह से फर्निश करके फ्लैट जैसा बना दिया गया है. इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. 

ट्रेन के इस लग्जरी कोच का वीडियो एक्स पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो बिलकुल 5 स्टार होटल की तरह लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- घर से दूर रहकर ये लोग जो कड़ी मेहनत करते हैं, वे सच में इसके हकदार हैं.

ये भी पढ़ें: पेड़ पर जाकर लैंड हुई कार, नज़ारा देख लोगों ने पकड़ लिया सिर, ड्राइवर को ढूंढ रही पब्लिक, यूजर्स बोले- भाई ये किया कैसे ?

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com