
आगरा युनिवर्सिटी ने मार्कशीट जारी की जिसमें सलमान खान की फोटो लगी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आगरा युनिवर्सिटी ने मार्कशीट जारी की जिसमें सलमान खान की फोटो लगी है.
कॉस चेकिंग के दौरान पकड़ में आई गलती.
छात्र ने कॉलेज की परीक्षा 35 फीसदी अंकों के साथ पास की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ये मार्कशीट अमृता सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के एक छात्र की मार्कशीट है. मार्कशीट में खान लिखा है जिसने कॉलेज से बैचलर की परीक्षा 35 फीसदी अंकों के साथ पास की है. लेकिन इस फोटो में छात्र की फोटो की जगह एक्टर सलमान खान की फोटो लगी है.
पढ़ें- अंपायर ने आउट नहीं दिया तो खिलाड़ी ने किया कुछ ऐसा, जिसको देख सभी हुए हैरान
#AgraUniversity can't find photo of student, pastes #SalmanKhan picture on BA marksheet @HRDMinistry @Mhatre_Sheetal @officeRGFan pic.twitter.com/EZBTp3cly0
— Kamalpreet kaur (@kamalpreetkohli) November 22, 2017
पास हुआ 35 परसेंट से
इस मार्कशीट में छात्र ने 35 परसेंट से फर्स्ट इयर पास किया है. यही नहीं, इस मार्कशीट में भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लिखा है. जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. किसी को समझ नहीं आ पा रहा कि इतनी बड़ी गलती कैसे हो गई. बता दें, आगरा यूनिवर्सिटी से 1,000 से ज्यादा कॉलेज संबद्ध हैं। यहां 2016-17 में कुल 7.2 लाख छात्र पंजीकृत हैं. ये गलती तब पकड़ में आई जब मार्कशीट की क्रॉस चेकिंग चल रही थी.
पढ़ें- जब क्रिकेटर्स ने खेला अजीबोगरीब क्रिकेट, किसी ने हंसाया तो किसी ने चौंकाया
पिछले साल लगी थी सचिन के बेटे की फोटो
पिछले साल ऐसी ही एक गलत पकड़ में आई थी, जहां इंटर कॉलेज में एक छात्र के एडमिट कार्ड में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की फोटो लगा दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं