
शिखर धवन ने सचिन और धोनी की मूंछ लगी तस्वीर टि्वटर पर साझा की है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिखर धवन ने आठ किक्रेटरों की मूंछ लगी फोटो टि्वटर पर शेयर की
इनमें एसे क्रिकेटर शामिल हैं जिनको आपने कभी मूंछ में नहीं देखा होगा
शिखर के इस पोस्ट को अबतक 2500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. इसमें देश-विदेश के कई किक्रेटरों को मूंछों के साथ दिखाया गया है. इनमें खासकर ऐसे क्रिकेटरों को शामिल किया गया है जिनको आपने कभी मूंछ के साथ नहीं देखा होगा. तस्वीर देखकर आपकी हंसी थमने का नाम नहीं लेगी.
फोटो में सचिन और धोनी सहित आठ क्रिकेटरों को शामिल किया गया है.
दरअसल हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन विक्रम सथाये ने एक इंटरव्यू के दौरान शिखर को एक ऐसा खेल खेलने के लिए कहा था जिसमें अलग-अलग क्रिकेटरों को मूंछों के साथ दिखाया जा सके. इसके बाद ही शिखर ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. शिखर के इस पोस्ट को अबतक 2500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.Played a fun moustache game with @vikramsathaye on #WTD2 . Watch the full episode at https://t.co/XrkexmsMV2 pic.twitter.com/JVrJNtsbWW
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 21, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं