कोरोनावायरस संकट (Coronavirus Crisis) के बीच अभी भी कुछ ही लोग हैं जो सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं और फेस मास्क लगा रहे हैं. बिहार (Bihar) के एक पत्रकार ने लोगों को फेस मास्क पहनने के लिए एक असामान्य और प्रभावी तरीका खोजा है - उन्हें गधे से तुलना करके! जी हां... पहले पत्रकार ने गधे का इंटरव्यू लिया और फिर मास्क नहीं लगाने वालों का मजाक उड़ाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां पत्रकार का मकसद किसी का मजाक उड़ाना नहीं था, उनको सिर्फ जाग्रुक करना था.
सोशल मीडिया साइटों पर व्यापक रूप से साझा किए जा रहे वीडियो में, भारत लाइव के पत्रकार को सबसे पहले एक गधे से पूछते हुए देखा जाता है कि वह बिना मास्क के सड़क पर क्यों बैठा है. फिर, उन्होंने राहगीरों से भी यही सवाल किया, जिन्होंने फेस मास्क नहीं पहने हैं.
गधे का इंटरव्यू लेने के बाद वो मास्क न पहनने वालों के पास पहुंचे और उनसे पूछा, 'जो मास्क नहीं लगाया है वो गधा है.' जैसे ही शख्स ने हां बोला तो वो बोले- 'तो कहिए न जोर से, हम गधे हैं.'
बुजुर्ग व्यक्ति ने जैसे ही कैमरे को देखा तो उन्होंने तुरंत गमछा मुंह में लपेट लिया. पत्रकार उनके पास पहुंचा और बोला- 'चाचा, कैमरे से आपको बचना है कि कोरोना से बचना है?'
देखें Viral Video:
वो कई लोगों के पास पहुंचे जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे और बिना मास्क के घूम रहे थे. वो बार-बार लोगों से पूछ रहे थे, 'जो मास्क नहीं लगाता वो गधे है क्या?'
वीडियो ने फ़ेसबुक से लेकर यूट्यूब तक ऑनलाइन बहुत ध्यान आकर्षित किया है. लोगों को पत्रकार का तरीका काफी पसंद आया. लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की और ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
So utterly creative, this way of spreading tips to safeguard from the #Ccpvirus ! https://t.co/K5ffCjmKo6
— Jyoti Kapur Das (@jkd18) July 21, 2020
Amazing. Hilarious and effective https://t.co/hYvh89ZZCE
— Urvashi (@kingfisherontap) July 21, 2020
Haha this is master trolling! Very Daily Show-like! https://t.co/dxuhKWenqX
— DesiRighteousFury (@RighteousDesi) July 21, 2020
Modern problems require modern solutions..
— ....... (@wahkyascenehai) July 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं