विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2022

रतन टाटा को मिलना चाहिए 'भारत रत्न', 30 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था, ट्रेंडिंग में हैं रतन टाटा

इससे पहले भी रतन टाटा को भारत रत्न (Bharat Ratna For Ratan Tata) देने की मांग उठी थी. उस समय भी रतन टाटा को भारत रत्‍न सम्‍मान देने के ल‍िए सोशल मीड‍िया पर भारत रत्‍न फॉर रतन टाटा नाम से एक जोरदार अभ‍ियान चलाया गया था. देश के कई लोगों को लगता है कि रतन टाटा भारत रत्न के असली हक़दार हैं.

रतन टाटा को मिलना चाहिए 'भारत रत्न', 30 साल पहले ही मिल जाना चाहिए था, ट्रेंडिंग में हैं रतन टाटा

देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडििया पर कई यूज़र्स मांग कर रहे हैं कि उन्हें भारत रत्न मिलना ही चाहिए. टाटा ग्रुप (Tata Group) के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) अपनी सादगी और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. वह अक्सर अपने नेक काम की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए क्या लिख रहे हैं.

भारत रत्न दे दो सरकार

रतन टाटा को भारत रत्न मिलना ही चाहिए

रतन टाटा देश के मान हैं

कितने लोगों को लगता है कि इन्हें भारत मिलना ही चाहिए

कर्मचारियों के हितों के लिए काम करते हैं रतन टाटा

रतन टाटा ही असली हकदार हैं

इससे पहले भी रतन टाटा को भारत रत्न (Bharat Ratna For Ratan Tata) देने की मांग उठी थी. उस समय भी रतन टाटा को भारत रत्‍न सम्‍मान देने के ल‍िए सोशल मीड‍िया पर भारत रत्‍न फॉर रतन टाटा नाम से एक जोरदार अभ‍ियान चलाया गया था. देश के कई लोगों को लगता है कि रतन टाटा भारत रत्न के असली हक़दार हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com