
राजेश कुमार 7′ 4″ फीट लंबे हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहलवान राजेश कुमार हरियाणा ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल हैं
ये खाना खाने के मामले में भी द ग्रेट खली को पीछे छोड़ने का दावा करते हैं
शराबियों से राजेश कुमार को है सख्त नफरत
हर दो घंटे में चाहिए राजेश को खाना
खली रोजाना 15 से 20 अंडे, चिकन, एक किलो दूध, केले, सेब और कई तरह के फल और सब्जियां खाते हैं. वहीं महाबली भीम उर्फ राजेश कुमार को हर दो घंटे बाद खाना चाहिए होता है. राजेश हर रोज 40 अंडे, 40 रोटी, तीन किलो चिकन, 5 लीटर दूध और चार किलो फल खा जाते हैं. इस पहलवान का वजहन 155 किलो है.
बिना हेलमेट के देख लें तो आ जाता है गुस्सा
ट्रैफिक पुलिस में नौकरी करने वाले राजेश जब सड़क पर बाइक सवारों को बिना हेलमेट के देख लेते हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है. वे कहते हैं बिना हेलमेट के बाइक ड्राइव करने वाले लोग जानबूझकर अपनी जान खतरे में डालते हैं. वे शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती से पेश आते हैं.
उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे युवाओं को शराब सहित अन्य दूसरे नशे की लत से बचने को प्रेरित करते हैं. हरियाणा पुलिस भी इनकी लंबाई का फायदा लेते हुए जागरूकता अभियान चलाती रहती है.
राजेश का कहना है कि वे आठ भाई-बहन हैं, लेकिन इतनी ज्यादा लंबाई किसी की नहीं है. दावा किया जाता है भारत में राजेश की लंबाई तीसरे नंबर पर है और पंजाब-हरियाणा का वह सबसे लंबा व्यक्ति है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं