विज्ञापन

पेड़ के नीचे आराम से लेटा था शेरों का झुंड, पास जाकर हाथी ने भरी हुंकार, फिर जो हुआ, आपने पहले नहीं देखा होगा

हाथी की दादागिरी वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'हाहाहा, हाथी से डर गया शेरों का खानदान'. दूसरा लिखता है, 'ट्रक के मुकाबले जंबो बड़ा होता है'. तीसरे ने लिखा है, 'हाथी के सामने जान बचाकर भागा जंगल का राजा'.

पेड़ के नीचे आराम से लेटा था शेरों का झुंड, पास जाकर हाथी ने भरी हुंकार, फिर जो हुआ, आपने पहले नहीं देखा होगा
पेड़ के नीचे आराम फरमा रहा था शेर का कुनबा, हाथी ने भरी हुंकार, देखें Video

Elephant and Lions Video: वैसे तो शेर जंगल का राजा है, लेकिन इस पद का ज्यादातर फायदा विशाल जानवर हाथी उठाता है. यह हम नहीं बल्कि जंगल से हाथी की दादागिरी के आने वाले वीडियो बताते रहते हैं. कई बार जंगल से ऐसे वीडियो आए हैं, जिसमें हाथी को देख शेर और टाइगर जैसे खतरनाक जानवर अपना रास्ता बदल लेते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल हाथी के इस वीडियो को ही देख लीजिए. इसमें हाथी की ठाठ अलग ही देखने को मिल रही है. एक्स हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी मिक्स और मजेदार आ रहे हैं. इस क्लिप को नेचर अमेजिंग@AMAZlNGNATURE नामक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है.

महिला ने फ्लाइट में बैठे-बैठे ही बना डाला फ्रेश पास्ता, वायरल Video देख लोग हैरान, बोले- ये कैसे संभव है?

हाथी को देख भागा शेर का कुनबा  (Elephant and lions Viral Video)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि पेड़ के नीचे शेर-शेरनी के कुछ जोड़े अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ आराम फरमा रहे होते हैं. वहीं, सामने से धीरे-धीरे आ रहे हाथी राजा को यह सब ज्यादा अच्छा नहीं लगा और अपनी हुंकार से बेचारे जंगल के राजा और उसकी रानी समेत उसके बच्चों को भगा देता है. हाथी की हुंकार से शेर, शेरनी और उनके बच्ची इधर-उधर हो जाते हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ' बताओ, कौन हैं जंगल का राजा? वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर 150 हजार व्यूज आ चुके हैं.

देखें Video:

हाथी की दादागिरी पर क्या बोले लोग ? (Elephant and lions Video)
हाथी की दादागिरी वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'हाहाहा, हाथी से डर गया शेरों का खानदान'. दूसरा लिखता है, 'ट्रक के मुकाबले जंबो बड़ा होता है'. तीसरे ने लिखा है, 'हाथी के सामने जान बचाकर भागा जंगल का राजा'. एक मजाकिया अंदाज में लिखता है, 'लगता है जंगल के राजा को अब सिक्योरिटी की जरूरत है'. एक और लिखता है, 'हाथी कभी नहीं भूलता, लेकिन शेर यह जरूर भूल जाते हैं कि पावर किसके पास है'. एक ने लिखा है, 'जंगल का असली बॉस हाथी है. अब इस वीडियो में हाथी की दादागिरी पर लोगों के ऐसे ही कमेंट्स आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नमस्कार करने से लेकर जूतों को झाड़ने तक, रशियन महिला ने गिनाई अपनी ऐसी 11 आदतें जो भारत में उसने सीखीं

ALERT! नैनो बनाना AI साड़ी ट्रेंड पर लड़की का शॉकिंग खुलासा, बोली-फोटो अपलोड करने से पहले 100 बार सोच लें

डांस टीचर ने जैसे ही बजाया 'जूती मेरी', सीट पर ही बच्ची ने शुरु कर दिया डांस, फिर जो हुआ, बार-बार देखेंगे आप



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com