विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2018

फ्लाइट में पायलट ने किया एयर होस्टेस को प्रपोज, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख पेसेंजर्स हुए हैरान

फ्लाइट में ट्रेवल करना किसी के लिए बोरिंग हो सकती है. डेट्रॉइट से ओखलाहोमा शहर के लिए जाने के लिए बैठे यात्रियों के लिए एक दृश्य काफी स्पेशल हुआ. जब पायलट ने फ्लाइट अटैंडेंट गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया.

फ्लाइट में पायलट ने किया एयर होस्टेस को प्रपोज, फिर हुआ कुछ ऐसा जिसे देख पेसेंजर्स हुए हैरान
फ्लाइट में पायलट ने किया एयर होस्टेस को प्रपोज.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्लाइट में पायलट ने किया एयर होस्टेस को प्रपोज.
पेसेंजर्स के सामने किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल.
लॉरेन गिब्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में 24 दिसंबर को पोस्ट किया था.
नई दिल्ली: फ्लाइट में ट्रेवल करना किसी के लिए बोरिंग हो सकती है. डेट्रॉइट से ओखलाहोमा शहर के लिए जाने के लिए बैठे यात्रियों के लिए एक दृश्य काफी स्पेशल हुआ. जब पायलट ने फ्लाइट अटैंडेंट गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. प्रपोज करता ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख हर किसी के चेहरे पर हंसी आ रही है. लॉरेन गिब्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में 24 दिसंबर को पोस्ट किया था जहां उन्होंने वीडियो और खूबसूरत रिंग के साथ लिखा था- ''पिछली रात प्लेन में सभी पेसेंजर्स के सामने मैंने अपने दोस्त को हां बोला.''

वीडियो में देखें जब बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज तो लड़की नहीं कर सकी सच और झूठ में अंतर..

वीडियो की शुरुआत होती है पायलट जॉन इमरसन से जहां वो पेसेंजर्स को फ्लाइट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. फिर उन्होंने पेसेंजर्स से कहा- ''आज मेरे और लॉरेन के लिए स्पेशन दिन है. आज हमारी एनिवर्सिरी है और वो हमारी सबसे खास फ्लाइट अटैंडेंट है.''

Battle of Koregaon‬ : जानिए दलित क्यों मनाते हैं 1 जनवरी को 'विजय दिवस'



''मैं चाहता हूं कि लोगों को आज का दिन हमेशा याद रहे. मैं अपनी लाइफ लॉरेन के साथ बिताना चाहता हूं.'' इतना कहकर जॉन ने जेब से कुछ निकाला और घुटनों पर बैठकर लॉरेन को प्रपोज कर दिया. जिसे देख वो हैरान रह गईं और हां कहते ही जॉन को किस कर दिया. जिसके बाद जॉन ने लोगों को पूछा- ''इन्होंने हां बोला! क्या आप सुन सकते हैं.'' जिसके बाद केबिन में सभी तालियां बजाने लगे.

VIDEO: हवा में फेंका खौलता पानी देखिए कैसे कुछ ही सेकंड में कैसे बन गई बर्फ

इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं. करीब चार हजार लोग लाइक कर चुके हैं और इस पोस्ट को 250 लोग शेयर कर चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: