Social Media Viral Post: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक सीट पर बैग रखा हुआ है. दरअसल, मामला ये है कि एक शख्स ने एक फ्लाइट कंपनी को एक्स्ट्रा पैसे मिल सके ताकि वो ख़ूबसूरत नज़ारा देख सके. एक्स्ट्रा पैसे मिलने के बावजूद शख्स को विंडो वाली सीट नहीं मिली. ऐसे में शख्स ने गुस्से में आकर एक ट्वीट कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं.
तस्वीर देखें
I paid extra for a right side window seat because it's supposed to be beautiful when you land into Heathrow.@British_Airways where's my window yo? pic.twitter.com/2EBYlweAfW
— Anirudh Mittal (@dhumchikdish) February 5, 2023
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स को विंडो वाली सीट नहीं मिलने पर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है. साथ ही साथ शख्स ने कमेंट कर लिखा है- मैं एक्स्ट्रा पैसे दिए ताकि लैंडिंग के समय हिथ्रो एयरपोर्ट की खूबसूरती देख सकूं, मगर बदले में देखिए मुझे क्या मिला है. इस ट्वीट पर कई मज़ेदार रिप्लाई और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.
एक यूज़र ने Photoshop की मदद से विंडो सीट दे दी
enjoyy pic.twitter.com/ucpc4Ukdcv
— Abhay Mittal ⚒️ (@AbhayM1ttal) February 6, 2023
ऐसे मत करो यार
This happened to me too and I was left wondering 😀 @malindoair pic.twitter.com/3YUFLO87jh
— Snehanshu Mitra (@snehanshu_mitra) February 6, 2023
इस प्लेन को एपल ने बनाया है
It's a plane made by Apple. No windows.
— karanbir singh 🫶 (@karanbirtinna) February 6, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं