पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ भी अजीबोगरीब हो, तो भारतीय उनको ट्रोल कर देते हैं. पाकिस्तान में पहली बार मेट्रो ट्रेन चली तो भारतीयों ने ट्विटर पर उनको बुरी तरह ट्रोल किया था. अब पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में बस रैपिड ट्रांजिट (Bus Rapid Transit) वाहन खराब हो गई, उसके बाद वो चालू नहीं हुई. फिर यात्रियों को ही धक्का लगाना पड़ा. फिर भारतीयों ने पाकिस्तान को ट्रोल (Troll) कर दिया है. किसी ने बस को मेड इन चाइना बताया तो किसी ने इसे पाकिस्तानी सरकार जैसा बताया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है और भारतीयों ने मीम्स और जोक्स (Memes And Jokes) शेयर कर दिए है.
उच्च गुणवत्ता वाली बस-आधारित पारगमन प्रणाली, जिसे दुनिया भर में कुशल उच्च गति प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, भ्रष्टाचार के विवादों और अन्य दुर्घटनाओं के बीच पाकिस्तान के पेशावर में यह बस चली. जैसे ही यह पाकिस्तान की सड़क पर दौड़ी तो बस खराब हो गई. यह घटना शुक्रवार को अब्दारा स्टेशन के पास मुख्य गलियारे में हुई.
इस घटना के बाद वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गईं. लोगों ने मीम बनाया शुरू कर दिया. लोगों ने लिखा, 'बीआरटी लोगों को फिट रखने के लिए भी महान है.'
देखें Video:
BRT Peshawar getting local help pic.twitter.com/H7w8XfVV5J
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) November 20, 2020
कई लोगों ने परियोजना को ठीक से निष्पादित करने में विफल होने के लिए सरकार को दोषी ठहराया, दूसरों ने अधिकारियों पर मजाक उड़ाने के लिए व्यंग्यात्मक ट्वीट किए.
Peshawar BRT is a true reflection of Naya Pakistan. دھکا-start pic.twitter.com/lts4rAuCwT
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) November 20, 2020
Made in China..
— Sniperr_Sirvi (@im_Indra07) November 20, 2020
Dhakka Start pic.twitter.com/tziqi2BeJR
— Xitler & Charsi سرحد کے اس پار (@XPakjiang) November 21, 2020
Pakistan me Billions is like atthanni 's and chawanni's
— Unblocked (@Ashish76516035) November 20, 2020
— VandanaR (@Vandana43538816) November 20, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं