![शादी के निमंत्रण की जगह भेज रहे Passport! इंटरनेट पर वायरल हो रहा पासपोर्ट वाला वेडिंग इंविटेशन, देखकर खा जाएंगे धोखा शादी के निमंत्रण की जगह भेज रहे Passport! इंटरनेट पर वायरल हो रहा पासपोर्ट वाला वेडिंग इंविटेशन, देखकर खा जाएंगे धोखा](https://c.ndtvimg.com/2024-12/6dicg3qo_passport-themed-wedding-cards_625x300_06_December_24.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Passport Themed Wedding Cards: आजकल लोग वेडिंग प्लानिंग के साथ वेडिंग इंविटेशन को अलग लुक देने की प्लानिंग भी कर रहे हैं. अलग-अलग लुक्स वाले इनोवेटिव आइडियाज के साथ कुछ दूल्हा-दुल्हन लोगों को चौंका जाते हैं. Iphone वाले वेडिंग इंविटेशन के बाद अब पासपोर्ट वाला वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वेडिंग कार्ड को देख पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है कि ये सच में पासपोर्ट ही है या शादी का न्योता.
हो जाएगा धोखा
वायरल वीडियो में दुल्हन के पिता अपने हाथों में ढेर सारे वेडिंग इंविटेशन लेकर आते दिखते हैं. ये वेडिंग कार्ड्स पहली नजर में एकदम पासपोर्ट्स जैसे ही नजर आ रहे हैं. फिर वह कार्ड खोलकर अंदर दिखाते हैं, जिसमें पहले पेज पर दूल्हा-दुल्हन की फोटो लगी है और उनका नाम लिखा है. अंदर के पन्नों पर शादी और दूसरी रस्मों के डेट्स लिखे हैं. इस इनोवेटिव कार्ड को देख सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं और ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
यूजर्स हुए इंप्रेस
वीडियो को 1 मिलियन बार देखा जा चुका है और 23 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग इसे बहुत ही इनोवेटिव और इंप्रेसिव आइडिया बता रहे हैं. बहुत से लोग कमेंट कर कार्ड की कीमत पूछ रहे हैं तो कोई कार्ड पब्लिशर का पता पूछ रहा है. वहीं एक यूजर ने शादी के कार्ड के कलर पर सवाल खड़ा किया और कमेंट करते हुए लिखा कि शादी के इनविटेशन में काले रंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं