विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

नींबू और पेट्रोल की कीमत से डर लगता है, थप्पड़ से नहीं..., OYO के ट्वीट पर लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन

ओयो रूम्स ने ट्विटर पर इस पॉप्युलर डायलॉग के साथ एक पोस्ट शेयर किया, तो यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल पोस्ट में लिखा है, "थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, मेरे बॉस के 'टाइपिंग... से लगता है."

नींबू और पेट्रोल की कीमत से डर लगता है, थप्पड़ से नहीं..., OYO के ट्वीट पर लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
नींबू और पेट्रोल की कीमत से डर लगता है, थप्पड़ से नहीं..., OYO के ट्वीट पर लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन

क्या आपको नहीं लगता कि फिल्मों में अभिनेताओं द्वारा बोले कुछ डायलॉग हमारे दिलों में एक खास जगह बना लेते हैं. उनमें से कुछ इतने पॉप्युलर हैं कि वे लोगों के मन में बस जाते हैं. जिनमें से सोनाक्षी सिन्हा का 2010 की फिल्म दबंग से पॉप्युलर डायलॉग रहा है, "थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है."

दरअसल, सोशल मीडिया पर ओयो रूम्स (OYO Rooms) का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ओयो ने सोनाक्षी के इसी मजेदार डायलॉग के साथ एक मजेदार ट्वीट किया है. जब ओयो रूम्स ने ट्विटर पर इस पॉप्युलर डायलॉग के साथ एक पोस्ट शेयर किया, तो यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल पोस्ट में लिखा है, "थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, मेरे बॉस के 'टाइपिंग... से लगता है."

12 अप्रैल को शेयर किया गया ये ट्वीट तेजी से ऑनलाइन वायरल हो गया, जिससे लोगों के मजेदार रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई. यूजर्स ने अपने-अपने तरीके से मजेदार अंदाज़ में नए डायलॉग्स बनाकर ट्विटर पर शेयर करने शुरु कर गिए. सबसे बताया कि उन्हें किस चीज से डर लगता है. उन्होंने डायलॉग को अपने-अपने खास ट्विस्ट भी दिए.

आलिया-रणबीर की शादी | मिस्टर एंड मिसेज कपूर: फोटो के लिए पोज देने के बाद आलिया को गोद में उठाकर ले गए रणबीर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com