सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिसको देखकर भी आप ये नहीं बता सकते कि उसमें क्या है. हमारी नज़रें धोखा खा जाती हैं और हम सामने नजर आ रही चीज को भी देख नहीं पाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है, जिसमें बर्फीली पहाड़ियों के बीच एक तेंदुआ नजर आ रहा है, लेकिन लोगों की नजरें धोखा खा जा रही और वो उसे देख नहीं पा रहे हैं.
स्नो लेपर्ड का नाम तो आपने सुना ही होगा. जिसे हिंदी में हिम तेंदुआ कहते हैं. ये हिमालय की ठंडी वादियों में ही रहता है. लेकिन, शिकार के मामले में ये जंगल के तेंदुए के जैसा है खतरनाक होता है. इसका रंग रूप भी ऐसा होता है कि ये चट्टानों के रंग में मिल जाता है और इसी वजह से इस तस्वीर में छिपे तेंदुए को लोग पहचान ही नहीं पा रहे हैं.
देखें Photo:
Who's here??? Try finding
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) July 13, 2021
PC @ryancragun pic.twitter.com/r342uw6GVs
वायरल हो रही इस तस्वीर को आईएफएस अधिकारी सुधा रमन ने ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, यहां कौन है ? ढूंढने की कोशिश करें. इस फोटो को अबतक 600 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आप भी कोशिश करिए, देखिए आपको ये तेंदुआ नजर आता है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं