मध्यप्रदेश में सामाजिक और आर्थिक हालातों पर आलोचना-समालोचना की जा सकती है लेकिन इस राज्य से जुड़ी एक चीज़ ऐसी है जिसे देखकर मुंह से हर बार 'वाह' ही निकलता है। ये है मध्यप्रदेश पर्यटन के विज्ञापन जिसमें हर बार कुछ न कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है। कभी छाया के खेल (shadowgraphy) से तो कभी रंगों के साथ कलाकारी दिखाते एमपी टूरिज़्म के विज्ञापन ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
इसी कड़ी में राज्य पर्यटन का एक और नया कमर्शियल रिलीज़ हुआ है जिसमें इस बार खिलौनों का इस्तेमाल किया गया है। इस विज्ञापन के बोल हैं 'एमपी में दिल हुआ बच्चे सा..' और बिना किसी तामझाम के, खिलौनों के ज़रिए राज्य के पर्यटन की खास बातें इतनी खूबसूरती से पेश की गई हैं कि इसके खत्म होते ही बच्चों की तरह तालियां बजाने का मन कर जाए।
इस विज्ञापन का कॉन्सेप्ट ओगिल्वी इंडिया का है और इसे हंगरी फिल्म्स ने शूट किया है। गौरतलब है कि पांच साल पहले मध्यप्रदेश पर्यटन का 'एमपी अजब है' कमर्शियल भी काफी पसंद किया गया था और उसने विज्ञापन जगत में कई पुरस्कार भी बटोरे थे। तो देखिए अतुल्य भारत के इस राज्य का यह अनोखा संदेश, लेकिन ध्यान से कहीं इसे देखकर आपके बच्चे एमपी जाने की ज़िद न कर बैठें...
इसी कड़ी में राज्य पर्यटन का एक और नया कमर्शियल रिलीज़ हुआ है जिसमें इस बार खिलौनों का इस्तेमाल किया गया है। इस विज्ञापन के बोल हैं 'एमपी में दिल हुआ बच्चे सा..' और बिना किसी तामझाम के, खिलौनों के ज़रिए राज्य के पर्यटन की खास बातें इतनी खूबसूरती से पेश की गई हैं कि इसके खत्म होते ही बच्चों की तरह तालियां बजाने का मन कर जाए।
इस विज्ञापन का कॉन्सेप्ट ओगिल्वी इंडिया का है और इसे हंगरी फिल्म्स ने शूट किया है। गौरतलब है कि पांच साल पहले मध्यप्रदेश पर्यटन का 'एमपी अजब है' कमर्शियल भी काफी पसंद किया गया था और उसने विज्ञापन जगत में कई पुरस्कार भी बटोरे थे। तो देखिए अतुल्य भारत के इस राज्य का यह अनोखा संदेश, लेकिन ध्यान से कहीं इसे देखकर आपके बच्चे एमपी जाने की ज़िद न कर बैठें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं