
जानिए कैसे लड़की ने इस यंत्र के चलते अपने Cheater Boyfriend को रंगे हाथों पकड़ा - देखें Video
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आधुनिक तकनीक ने जीवन को आसान बना दिया है. लेकिन किसी के लिए काफी मुश्किल भी पैदा कर सकता है. लड़की ने फिटबिट (Fitbit Watch) गैजेट के चलते अपने चीटर बॉयफ्रेंड को रंगे हाथों पकड़ (Woman Caught Cheter Boyfriend) लिया. ब्रिटिश रिएलिटी शो सेलेब्रिटी नादिया एसेक्स (Nadia Essex) ने टिकटॉक वीडियो (TikTok) शेयर कर बताया कि उन्होंने अपने धोकेबाज बॉयफ्रेंड को कैसे रंगे हाथों पकड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह भी पढ़ें
रील बनाने के लिए मेट्रो में अचानक नाचने लगी लड़की, लेकिन लोगों की नज़रें पीछे खड़े अंकल पर अटक गईं
वरमाला पर दूल्हे को करीब से देख दुल्हन की निकल गई चीख, कर दिया शादी से इनकार, बोली- लोग उड़ाएंगे मजाक
करीना कपूर की हूबहू कॉपी है ये लड़की, वहीं आंखें और चेहरा देख सैफ भी खा जाएंगे धोखा, तैमूर-जेह भी करने लगेंगे मम्मी-मम्मी
ब्रिटिश रियलिटी शो सेलेब्स गो डेटिंग में अभिनय करने वाली नादिया एसेक्स ने एक टिकटॉक वीडियो साझा करते हुए बताया कि कैसे उसे पता चला कि उसका प्रेमी उसे धोखा दे रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में एसेक्स ने बताया कि एक गैजेट के चलते उसको पता चला कि उसका पूर्व बॉयफ्रेंड धोखा दे रहा है.
उसको फिटबिट के जरिए नोटिफिकेशन आया कि उनके बॉयफ्रेंड ने रात 2 से 3 बजे के बीच में 500 कैलेरीज बर्न की थीं. वीडियो में वो कहती हैं, 'जब मेरा एक्स बॉयफ्रेंड नाइट आउट करके घर लौटा. उस वक्त मैं सोकर उठी थी. सोचा कि उसके लिए ब्रेकफास्ट बनाया जाए. हम दोनों का फिटबिट एक दूसरे से लिंक है. मुझे फिटबिट से नोटिफिकेशन आया कि उसने रात 2 बजे से 3 बजे के बीच में 500 कैलेरीज बर्न की थीं.' बहुत संदिग्ध है, है ना? नादिया एसेक्स ने भी ऐसा ही सोचा.
देखें Video:
वीडियो को टिकटॉक पर हजारों बार देखा गया है. अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. कई लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार और हैरान कर देने वाला लग रहा है.