
Mysterious Snake-Like Creature: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रहस्यमयी समुद्री जीव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. पहली नजर में यह सांप जैसा जीव दिखता है, लेकिन असल में यह एक रिबन ईल (Ribbon Eel) है, जो अपनी अनोखी विशेषताओं के कारण चर्चा में है. वीडियो में दिखाई दे रहा यह समुद्री जीव जमीन से कुछ ही इंच ऊपर, तेजी से लहराते हुए जाता नजर आ रहा है.
क्या है यह अनोखा जीव? (Color Changing Eel)
वायरल वीडियो में दिख रहा यह जीव रिबन ईल है, जो मुख्य रूप से हिंद महासागर और प्रशांत महासागर में पाया जाता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह अपना रंग और लिंग बदल सकता है. यह जीव अपने जीवनकाल में नीले, काले और पीले रंग में परिवर्तित हो सकता है. यह ईल नर से मादा में बदल सकती है, जो इसे समुद्री जीवन में अद्वितीय बनाता है. यह जीव आमतौर पर रेत और प्रवाल भित्तियों (coral reefs) में छिपकर रहता है, जिससे इसे पहचानना मुश्किल हो जाता है.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं (Amazing marine creature)
जब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, तो लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे जहरीला समुद्री सांप समझ लिया, तो कुछ ने इसे एलियन जैसा जीव बताया. समुद्री दुनिया यूं तो अद्भुत और रहस्यों से भरी हुई है. यह रिबन ईल इसका एक बेहतरीन उदाहरण है, जो प्रकृति के अनोखे रहस्यों को उजागर करता है.
क्या रिबन ईल खतरनाक होती है? (Sea Creatures)
रिबन ईल देखने में रहस्यमयी लगती है. ये मुख्य रूप से छोटी मछलियों और क्रस्टेशियन (Crustaceans) को अपना भोजन बनाती हैं और इंसानों से दूर ही रहती हैं. हालांकि, इन्हें छेड़ा जाए तो ये आत्मरक्षा में हमला कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं