
ब्रह्मांड में तरह-तरह के जीव-जंतु हैं, जिसमें कई ऐसे भी हैं, जो देखने में बहुत डरावने और अजीबोगरीब शेप में हैं. हैरतअंगेज जीव में सबसे ज्यादा पानी के अंदर रहने वाले जीव शामिल हैं. पानी में तरह-तरह की मछलियां आदि जीव पाए जाते हैं, जिन्हें कभी देखा भी नहीं होता है. वैज्ञानिकों का भी मानना है कि इस धरती पर अभी और भी कई तरह के जीव हो सकते हैं, जिस पर अभी तक नजर नहीं पड़ी है, लेकिन हाल ही मिले इस समुद्री जीव (Sea Creature) ने लोगों को चौंकाने और डराने का काम किया है. यह जीव कुछ ऐसा है कि इसकी आंखें किसी खूबसूरत मोती की तरह हैं और दांतों से यह राक्षस की तरह है. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह जीव?
आखिर क्या है ये जीव? (Telescopefish Viral Video)
समुद्र में पाए गये इस जीव को वैज्ञानिकों ने टेलीस्कोप फिश (Telescope fish) नाम दिया है. यह जीव अपनी मोती जैसी मोटी-मोटी आंखों की बदौलत ही अपने शिकार को दूर से भांप लेता है. वैज्ञानिकों ने हाल ही में इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी जारी किए हैं, जिसमें इसकी मोती जैसी आंखों को देखा जा सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जीव रात के अंधेरे में आसानी से शिकार कर सकता है. इसमें बायो लुमिनेंस (Bioluminescence) जैसी क्षमता है. यानी ऐसे जीव जो आंखों से प्रकाश उत्सर्जित कर अंधेरे में दूर तक देखने सक्षम होते हैं. इनकी आंखें किसी ट्यूब की तरह होती है, जिसमें यह प्रकाश को जमा करते हैं. यह जीव समुद्र में 500 से 3 हजार मीटर तक नीचे गहराई में रहता है. वैज्ञानिक ने इसे एक रोमांचक खोज बताया है.
देखें Video:
Telescopefish, a rare deep-sea creature known for its eyes adapted for spotting bioluminescence
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) July 31, 2025
pic.twitter.com/8ah7Zjswci
जीव को देख लोगों के छूटे पसीने ( Telescope fish Video)
वीडियो में आप देखेंगे कि इस जीव की आंखें एक गुब्बारे नुमा लेंस की तरह हैं, जिसमें उसकी मोती जैसी आंखें दिख रही हैं. इसका मुंह बहुत बड़ा है और दांत मछली की तरह नुकीले हैं, जो शिकार को पकड़ एक बार में उसे अपना भोजन बना सकते हैं. इसका शरीर लंबा और पतला है. रंग की बात करें तो सफेद है और उस पर भूरे रंग का शेड भी देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस जीव का वीडियो लोगों को डरा रहा है. इस जीव को देखने के बाद किसी की भी रूह कांप सकती है. इसे देखने के बाद मन में एक ही सवाल आएगा कि अगर यह गलती से सामने आ गया तो क्या होगा.
ये भी पढ़ें: का हाल बा... कोरियन टीचर ने अपने स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे सिखाई भोजपुरी भाषा, Video देख यूजर्स को मज़ा ही आ गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं