Mysterious Light: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार हमें कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखते ही हम पूरी तरह से चौंक जाते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रहस्यमयी लाइट इंसान की तरह एक रेलवे ट्रैक से होकर गुजर रही है. लोग इस लाइट को देखकर चौंक रहे हैं. हालांकि, कुछ एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि इस फुटेज के साथ छेड़खानी की गई है. यह एक एडिटेड वीडियो है, जिसमें स्पेशल इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है.
देखें वायरल वीडियो
Look like Harry Potter done let off an Expecto Patronum pic.twitter.com/wk5yEblm5v
— Lance🇱🇨 (@BornAKang) January 16, 2023
वायरल वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से चौंक गए होंगे. ऐसा लग रहा होगा कि कोई शख्स इंसानों की तरह आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपने तरह से कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फुटेज को गलत और एडिटेड बताया.
2019 में हुआ था ये वीडियो वायरल
एक यूज़र ने दावा किया है कि यह वीडियो 2019 में वायरल हुआ था. उस समय एक एजेंसी ने बताया था कि इस वीडियो में कोई हकीकत नहीं है.
That is a CGI video of ball lightning. The creator of it confirmed that the video isn't real.
— Meteorologist Katie Nickolaou (@weather_katie) January 17, 2023
Ball lightning IS real though! It's basically a natural grenade 😳 pic.twitter.com/58Z8ywxdmE
ट्विटर ने बताया कि इसमें स्पेशल इफेक्ट्स का प्रयोग किया गया है
ट्विटर की फैक्ट चेक एजेंसी ने बताया कि इस वीडियो को पोस्ट करने वाले यूज़र ने ही कहा है कि यह वीडियो एडिटेड है.
20 मिलियन लोगों ने देखा है इस वीडियो को
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @BornAKang नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 20.4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं