Indian Railway Train Mushrooms Viral Photo: पौष्टिक गुणों से भरपूर मशरूम एक ऐसी सब्जी है जो शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के लोगों को पसंद आती है. यूं तो अलग-अलग राज्यों में किसान मशरूम की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं, लेकिन क्या हो जब ऐसी जगह मशरूम उग जाए, जिसकी आपने कल्पना भी ना की हो, तो देखकर हैरानी होना लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. क्या आपने कभी सोचा था कि जिस ट्रेन से आप एक जगह से दूसरी जगह का सफर तय कर मंजिल तक पहुंच रहे हैं, उसी ट्रेन के डिब्बे में आपको मशरूम उगते दिखाई देंगे. यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए.
ट्रेन के डिब्बे में उगे मशरूम (Mushrooms Sprouting Inside Train)
वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे है कि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि, ट्रेन के डिब्बे में मशरूम उगते देखने को मिलेंगे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ट्रेन के डिब्बे में सफाई का स्तर इतना गिर चुका है. वायरल हो रही इस फोटो में ट्रेन कोच के जंग लगी ऊपरी सतह के पास उगे मशरूम देखे जा सकते हैं. इंटरनेट पर उगे मशरूम की यह फोटो धड़ल्ले से वायरल हो रही है.
ट्रेन में साफ-सफाई के स्तर पर उठा सवाल (Mushrooms In Train Coach)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फोटो को @B7801011010 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बन चुकी है. वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर लोग ट्रेन में साफ-सफाई के स्तर पर सवाल उठा रहे हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'सिर्फ भारत में ही ऐसा हो सकता है. यहां लंबी यात्रा करने वाले वेजिटेरियन पैसेंजर अपने 2 या 3 दिन के सफर के दौरान अब मशरूम भी तोड़ सकते हैं.'
लोगों का फूटा गुस्सा
इस पोस्ट को अब तक 90 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'नॉन-वेजिटेरियन पैसेंजर के लिए तो वैसे ही 'दाल कॉकरोच' डिश है ही.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भारत बिगनर्स के लिए नहीं है.' हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि तस्वीर कब और किस ट्रेन की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं