
देश के सबसे रईस खानदान की बहू बनने जा रही हैं श्लोका मेहता.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
देश के सबसे रईस खानदान की बहू बनने जा रही हैं श्लोका मेहता.
गोवा में आकाश और श्लोका की एंगेजमेंट सेरेमनी हुई.
आकाश और श्लोका की शादी साल के अंत तक हो जाएगी.
ये बनेंगी मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की बड़ी बहू, जानिए श्लोका मेहता के बारे में सबकुछ
It's official now
— stockguru07 (@stockguru07) March 24, 2018
Aakash Ambani engaged with Shloka#IPL2018 pic.twitter.com/oSoSS5fFiA
अंबानी व मेहता परिवार एक दूसरे के अच्छी तरह से परिचित हैं. आकाश व श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल में एक साथ पढ़े भी हैं. आइए जानते हैं श्लोका मेहता के बारे में वो बातें जिसको हर कोई जानना चाहता है.
मुकेश अंबानी के बच्चों को मिलती थी इतनी पॉकेट मनी, सुनकर रह जाएंगे हैरान

जेब में कितने रुपये लेकर चलते हैं मुकेश अंबानी, पढ़कर रह जाएंगे दंग
श्वेता मेहता से जुड़ी खास बातें-
* timesofindia की खबर के मुताबिक, धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ने के बाद श्लोका ने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से एंथ्रोपॉलिजी की पढ़ाई की.
* मास्टर्स करने के लिए उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स एंव पॉलिटिकल साइंस का रुख किया और लॉ से मास्टर्स किया.
* डिग्री लेने के बाद 2014 में रोसी ब्लू फाउंडेशन में डायरेक्टर का पद संभाला.
* श्लोका कनेक्टफॉर नामक संस्था में को-फाउंडर भी हैं.
* ये संस्था एनजीओ की मदद का काम करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं