विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2019

TikTok Top 5: कुत्ते ने किया Attack तो चूहे ने हवा में उड़कर किया वार, देखें Viral Video

टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो टॉप ट्रेंड कर रहे हैं. कुत्ते और बिल्ली ने चूहे पर एक साथ अटैक किया. पहले तो चूहा छिप गया. लेकिन बाद में वो कुत्ते और बिल्ली के पीछे पड़ गया. चूहे ने कुत्ते पर कूद-कूदकर अटैक किया.

TikTok Top 5: कुत्ते ने किया Attack तो चूहे ने हवा में उड़कर किया वार, देखें Viral Video
कुत्ते ने किया अटैक तो चूहे ने ऐसे लिया बदला...

टिकटॉक (TikTok) पर रोज की तरह आज भी कई वीडियो टॉप ट्रेंड कर रहे हैं, जिनको खूब पसंद किया जा रहा है. टिकटॉक पर जानवरों के फनी वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. आज भी ऐसा ही एक वीडियो छाया हुआ है. कुत्ते और बिल्ली ने चूहे पर एक साथ अटैक किया. पहले तो चूहा छिप गया. लेकिन बाद में वो कुत्ते और बिल्ली के पीछे पड़ गया. चूहे ने कुत्ते पर कूद-कूदकर अटैक किया. चूहे के साहस को देखकर कुत्ता भाग निकला. इसके अलावा एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पुलिसकर्मी को देखकर सैल्यूट मारता है. पुलिसवाला भी उसको सैल्यूट मारता है और शख्स पुलिसकर्मी के हाथ में तिरंगा थमा देता है. टिकटॉक ट्रेंडिंग (TikTok Trending Videos) से हम आपके लिए 5 सबसे जबरदस्त वीडियो लेकर आए हैं. देखिए आज के टिकटॉक टॉप 5 (TikTok Top 5 Videos) वीडियो...

TikTok Top 5 Viral Videos

1. पुलिस को देखते ही शख्स ने मारा सैल्यूट तो पुलिसवाले ने किया ऐसा: दिल छू लेने वाला ये वीडियो टिकटॉक पर छाया हुआ है. एक शख्स पुलिसकर्मी को देखकर सैल्यूट मारता है. पुलिसवाला भी उसको सैल्यूट मारता है और शख्स पुलिसकर्मी के हाथ में तिरंगा थमा देता है.

@arjundraj

Watch Full Clip On OurYouTubeChannel BSK PRANKS#fyp #foru #forupage #4upage #featureme #onioncraze #BackbenchersOnFlipkart #fy @digitalpratik @tiktok

♬ original sound - Lucky Cerations

2. चूहे ने सिखाया कुत्ते को सबक: कुत्ते और बिल्ली ने चूहे पर एक साथ अटैक किया. पहले तो चूहा छिप गया. लेकिन बाद में वो कुत्ते और बिल्ली के पीछे पड़ गया. चूहे ने कुत्ते पर कूद-कूदकर अटैक किया. देखिए ये मजेदार वीडियो...

@phaps

The rat went for karate lessons

♬ original sound - phaps

3. सांप को पकड़ने के लिए बिल्ली ने लगाई दौड़: एक घर में सांप घुस आया. बिल्ली की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी तो उसने उसके पीछे दौड़ लगा दी. लेकिन सांप छिप गया.

@egges028

♬ original sound - TSGdewaindra

4. दोस्तों ने ऐसे दी 2019 को विदाई: नए साल के स्वागत के लिए लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं. टिकटॉक पर भी क्रिएटर्स मजेदार तरीके से 2019 की विदाई कर रहे हैं. इस वीडियो में चार दोस्त फूल माला डालकर 2019 को विदा करते दिख रहे हैं.

@sadhurak

♬ original sound - ????????ᎷᎪᎡᏆᎪNᎪ ᎷᎪᏚᏚᏚ

5. कॉलेज में ऐसे खेला गया Ludo: कॉलेज में एक बड़ा लूडो बोर्ड सजाया गया. खिलाड़ी खुद गोटी बने और गजब तरीके से लूडो खेला. कॉलेज ने इस गेम को खूब एन्जॉय किया.

@akshay70patekar

#ludo sabse bada ludo

♬ original sound - aaru.134

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com