विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

मां, बेटे से बोली- तुमको क्लास में सबसे आगे रहना है, फिर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल

बच्चा अपने दोस्तों के लिए अपनी मां की डांट खाने और क्लास में पीछे बैठने के लिए भी तैयार हो जाता है. इस मासूम की नादानी भरी बातों में सोशल मीडिया पर लोग गहरे अर्थ खोज रहे हैं.

मां, बेटे से बोली- तुमको क्लास में सबसे आगे रहना है, फिर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, हंसते-हंसते हो जाएगा बुरा हाल
दोस्ती के लिए मां की डांट खाने को तैयार हुआ बच्चा, Video वायरल

बचपन बेहद मासूम होता है और इस उम्र में बनने वाली रिश्ते सबसे पवित्र होते हैं. बच्चे जब किसी को अपना दोस्त बनाते हैं तो फिर उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. एक ऐसे ही मासूम दोस्त का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. बच्चा अपने दोस्तों के लिए अपनी मां की डांट खाने और क्लास में पीछे बैठने के लिए भी तैयार हो जाता है. इस मासूम की नादानी भरी बातों में सोशल मीडिया पर लोग गहरे अर्थ खोज रहे हैं.

‘बोका ही बनना है'

वीडियो को चींटू अथर्व नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक 6-7 साल का मासूम बच्चा नजर आ रहा है. बच्चे की मां उसे समझाती है कि उसे क्लास में सबसे आगे रहना है और टॉप करना है. इस पर बच्चा कहता है कि मुझे पीछे ही बैठना है, मुझे अपने दोस्तों के साथ पीछे ही बैठना अच्छा लगता है. मां इस पर कहती है कि जो पीछे बैठता है वह बोका (मूर्ख) होता है. इस पर बच्चा जवाब देता है, मुझ बोका ही बनना है.

देखें Video:

‘दोस्ती है जरूरी'

बच्चे की इस नादानी भरी बातों को सुन सोशल मीडिया पर लोग लोटपोट हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसकी दोस्ती को सच्चा बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बहस करने के लिए लाइफ बहुत छोटी है, बस कह दिया, मुझे बोका ही बनना है. दूसरे ने लिखा, ये बैकबैंचर्स का ग्रुप लीडर बनने के लिए परफेक्ट है. वहीं तीसरे ने लिखा, दोस्तों के लिए कुछ भी करेगा. वहीं एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, भाई ये बोका सब तुम्हे बोका बना देंगे, मम्मी की बात सुनो.

ये भी पढ़ें: मुंह पर पोत डाली लिपस्टिक, तो मां ने लगाई ज़ोर की डांट, फिर बच्ची ने रोते हुए किया कुछ ऐसा, Video लोगों के दिल को छू गया

ये Video भी पढ़ें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com