
इंटरनेट पर आए दिन बच्चों के क्यूट वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें बच्चे अपनी प्यारी हरकतों से हमारा दिल जीत लेते हैं या फिर हमें इमोशनल कर देते हैं. अब ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपनी मां की लिपस्टिक अपने मुंह पर पोत कर बैठी है. और इस हरकत के लिए जब उसकी मां ने उसे डांस लगाई तो बच्ची ने कुछ ऐसा किया, जिसकी वजह से ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है.
दरअसल, ये छोटी बच्ची अपनी मां की लिपस्टिक से खेल रही थी और उसे अपने पूरे मुंह में पोत लेती है. चेहरा तो गंदा होता ही है साथ ही वो लिपस्टिक का भी बुरा हाल कर देती है. जिसके बाद इस हरकत के लिए मम्मी उसकी क्लास लगा देती हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां बच्ची से कहती है कि वो अब उससे बात नहीं करेगी. जिसके बाद बच्ची रोने वाली शक्ल बना लेती है. उसे लगता है कि ऐसा करने पर उसकी मम्मी पिघल जाएगी. लेकिन, मम्मी ने उसे सबक सिखाने का पूरा मन बना लिया था. ऐसे में फिर वो अपनी मां को सॉरी बोलकर मनाते की कोशिश करती है और अंत में प्यारी सी किस देकर दोबारा ऐसा न करने का वादा करती है.
देखें Video:
बच्ची को रोता देख हर कोई इमोशनल हो रहा है और हो भी क्यों न बच्ची है ही इतनी क्यूट. बहुत से यूजर्स को मासूम की शरारत पर प्यार आ गया तो बहुत से लोगों के दिलों को उसकी शरारत छू गई. इस वीडियो को @parishaykhn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 17 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर बच्ची पर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी गुड़िया है नज़र न लगे. दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी आंखों में कितनी मासूमियत है. तीसरे यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी बच्ची है प्लीज़ इसे मत रुलाओ.
ये भी पढ़ें: मेट्रो में नींद में झूल रहा था बच्चा, मां हो रही थी परेशान, फिर अनजान अंकल ने किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- दिल जीत लिया
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं