विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2020

मुंह में स्ट्रॉ लगा आराम से Smoothie पीते हुए नजर आया चूहा, खूब वायरल हो रहा है Video

मुंह में स्ट्रॉ लगाकर चूहा का Smoothie पीते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चूहा, इंसान की तरह स्मूदी पीते हुए नजर आ रहा है. चूहे के इस फोटो को @dog_rates ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 

मुंह में स्ट्रॉ लगा आराम से Smoothie पीते हुए नजर आया चूहा, खूब वायरल हो रहा है Video
मुंह में स्ट्रॉ लगा आराम से Smoothie पीते

मुंह में स्ट्रॉ लगाकर चूहा का Smoothie पीते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चूहा, इंसान की तरह स्मूदी पीते हुए नजर आ रहा है. चूहे के इस फोटो को @dog_rates ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह चूहा है और यह मेटल के स्ट्रा से स्मूदी पी रहा क्योंकि यह पर्यावरण को किसी भी तरह से गंदा नहीं करना चाहता है. 

इस चूहे का नाम है 'Bunny' और आप इसमें साफ देख सकते हैं यह भूरे रंग का चूहा कितना मजे में स्मूदी पीता हुआ नजर आ रहा है. चूहा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद से ही वायरल हो गई है. 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. इस फोटो पर अब तक 97 हजार लाइक्स और 10 हजार से अधिक रिट्वीट आ चुके हैं. इस फोटो पर लोग तरह- तरह के कमेंट भी रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह कौन सी नस्ल का चूहा है. वहीं एक यूजर ने पूछा कि यह चूहा मेटल के स्ट्रा से कैसे स्मूदी पी रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: